गिरिडीह: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मधुबन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. यहां पर विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इसके बाद कार्यकर्त्ताओं संग भी बैठक की. बैठक के उपरांत ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वे भी अपने विभाग को दुरुस्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में गिरिडीह के अधिकारियों संग बैठक की है. कहा कि शिक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे धनबाद, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, स्कूलों की हालत सुधारने पर हुई चर्चा
अग्निपथ पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि आर्मी के अंदर देश की सुरक्षा से जुड़े कई गोपनीयता रहती है ऐसे में गोपनीयता भी खतरे में पड़ सकती है. यह एक निजी कम्पनी में नौकरी की तरह है और युवा भी उधेड़बुन में हैं कि आखिर महज चार साल के लिए वे बॉर्डर पर क्यूं जाएं.
बैठक में दिया कई निर्देश: आज की बैठक में मंत्री के अलावा हजारीबाग की प्रभारी आरडीडीइ सह गिरिडीह की डीइओ पुष्पा कुजूर, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, गिरिडीह के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार, एडीपीओ अभिनव कुमार समेत कई मौजूद थे. बैठक में मंत्री ने कई तरह का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक, शिक्षा मंत्री ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
पार्टी नेताओं ने रखी बात: बैठक के उपरांत जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा कई नेताओं व पार्टी कार्यकर्त्ताओं संग मंत्री ने बैठक की. इस बैठक में कई स्कूलों की समस्या को रखा गया. जहां जहां शिक्षक नहीं है उन विद्यालयों की सूची सौंपी गई. इसके अलावा जिन विद्यालयों में पानी, बिजली, भवन की समस्या है उससे भी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अवगत कराया.