ETV Bharat / state

अर्नगल बयानबाजी करते हैं निशिकांत, महागठबंधन है मजबूत: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो - 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि निशिकांत कुछ करते तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें बोलने की आदत है. इसके अलावा मंत्री जगरनाथ महतो ने पंचायत चुनाव की तैयारी, निजी स्कूलों में री-एडमिशन फी, 1932 के खतियान आधार पर नियोजन नीति, जैसे कई विषयों पर बात की.

Jagarnath Mahto attacked Godda MP
Jagarnath Mahto attacked Godda MP
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 3:26 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने त्रिकूट रोपवे हादसे पर कहा कि देवघर की घटना दुःखद है. हालांकि प्रशासन और एनडीआरएफ ने जिस तरह से राहत और बचाव कार्य किया वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के देवघर घटना पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि निशिकांत को बोलने की आदत है. वे सिर्फ बोलते हैं कुछ करते नहीं हैं. देवघर से लौटने के दौरान गिरिडीह परिसदन भवन में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ये बातें कहीं. इस दौरान गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. शिक्षा मंत्री ने पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की.

इसे भी पढ़ें: Trikut Pahar Ropeway Accident: देवघर में कैंप कर रहे जनप्रतिनिधि, केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार ले रहा अपडेट- निशिकांत दुबे


री-एडमिशन फी पर दी प्रतिक्रिया: निजी विद्यालय में री-एडमिशन फी लेने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है. वे इस मामले को देखेंगे. वहीं, भीषण गर्मी में बच्चों के क्लास चलने पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी. बच्चों को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा. शिक्षक बहाली पर उन्होंने कहा कि 26 हजार शिक्षक बहाल किए गए हैं. 60 हजार पद सृजन के लिए फाइल आ चुकी है, उन्हें भी प्रक्रिया में लाकर जल्द ही भरा जाएगा.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

1932 हर हाल में लागू होगा: 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति और स्थानीयता बनाने की उठ रही मांग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके अलावा अधिकांश विधायक 1932 का खतियान लागू करने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनेगी. हालांकि, कब बनेगी शिक्षा मंत्री ने इसका जवाब नहीं दिया है.


झारखंड में गठबंधन की सरकार पर बोले शिक्षा मंत्री: इन सबके अलावा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. सोनिया गांधी, लालू यादव और गुरूजी का मजबूत गठबंधन है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि वे बार-बार इस तरह का भ्रम पैदा कर रहे हैं कि महगठबंधन में खटास है. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो पूरी तरह से मजबूत है.

गिरिडीह: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने त्रिकूट रोपवे हादसे पर कहा कि देवघर की घटना दुःखद है. हालांकि प्रशासन और एनडीआरएफ ने जिस तरह से राहत और बचाव कार्य किया वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के देवघर घटना पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि निशिकांत को बोलने की आदत है. वे सिर्फ बोलते हैं कुछ करते नहीं हैं. देवघर से लौटने के दौरान गिरिडीह परिसदन भवन में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ये बातें कहीं. इस दौरान गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. शिक्षा मंत्री ने पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की.

इसे भी पढ़ें: Trikut Pahar Ropeway Accident: देवघर में कैंप कर रहे जनप्रतिनिधि, केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार ले रहा अपडेट- निशिकांत दुबे


री-एडमिशन फी पर दी प्रतिक्रिया: निजी विद्यालय में री-एडमिशन फी लेने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है. वे इस मामले को देखेंगे. वहीं, भीषण गर्मी में बच्चों के क्लास चलने पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी. बच्चों को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा. शिक्षक बहाली पर उन्होंने कहा कि 26 हजार शिक्षक बहाल किए गए हैं. 60 हजार पद सृजन के लिए फाइल आ चुकी है, उन्हें भी प्रक्रिया में लाकर जल्द ही भरा जाएगा.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

1932 हर हाल में लागू होगा: 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति और स्थानीयता बनाने की उठ रही मांग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके अलावा अधिकांश विधायक 1932 का खतियान लागू करने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनेगी. हालांकि, कब बनेगी शिक्षा मंत्री ने इसका जवाब नहीं दिया है.


झारखंड में गठबंधन की सरकार पर बोले शिक्षा मंत्री: इन सबके अलावा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. सोनिया गांधी, लालू यादव और गुरूजी का मजबूत गठबंधन है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि वे बार-बार इस तरह का भ्रम पैदा कर रहे हैं कि महगठबंधन में खटास है. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो पूरी तरह से मजबूत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.