गिरिडीह: बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंचे और सुरक्षित ही घर वापस आएं इसलिए स्कूल बसों का उपयोग किया जाता है. इन स्कूल बसों की क्या स्थिति हैं और बस के संचालन में किसी प्रकार की चूक तो नहीं की जा रही हैं इसका जायजा जिला प्रशासन ले रहा है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी निरंतर जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूल बसों में बच्चों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़, डीटीओ ने पकड़ी कई गंभीर खामियां
इस बार शहर के प्रसिद्ध स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया. बुधवार को डीटीओ शैलेश स्कूल में पहुंचे. यहां पर चार स्कूल बसों के कागजात को खंगाला. यहां चारों बसों का फिटनेस, परमिट और प्रदूषण कागजात फेल मिला. ऐसे में कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया.
ड्रेस में मिले ड्राइवर: इससे पहले यहां जांच के दौरान सभी बसों के चालक ड्रेस में मिले. फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरण और फर्स्ट एड बॉक्स मिला. डीटीओ ने बताया कि इससे दो स्कूल की बसों की जांच हुई थी जहां काफी कमियां पायी गई थी. जबकि एसएसवीएम की स्कूल बसों में फिटनेस व परमिट नहीं मिला है. साथ ही साथ प्रदूषण सम्बन्धित कागजात नहीं हैं. इसके अलावा अन्य कागजात सही हैं. यहां की बसें ठीक कंडीशन में हैं. हालांकि कुछेक बस में सीट की गुणवत्ता को बेहतर किया जाना चाहिए. बताया कि बश को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
यहां बता दें कि पिछले एक पखवारा के दरमियान डीसी-एसपी के निर्देश पर डीटीओ के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक बद्री नारायण शाहा, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल डुमरी के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की जांच हुई हैं. इनमें बद्री नारायण शाहा, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल डुमरी की बसों में काफी त्रुटि मिली थी. डीटीओ बताते हैं कि अभी पहले चरण की जांच में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया जा रहा हैं. इसके बाद के अभियान में कार्यवाई होगी. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक रंजीत मरांडी भी मौजूद थे.