ETV Bharat / state

चार महीने से पेयजलापूर्ति बाधित, विधायक ने अधिकारियों की लगाई क्लास

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:49 PM IST

गिरिडीह में पेयजलापूर्ति योजना से पानी नहीं मिल रहा था. इसको लेकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो प्लांट पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही एक सप्ताह के अंदर पानी सप्लाई करने की हिदायत दी.

अधिकारियों से बात करते विधायक

गिरिडीह: जिले के डुमरी और जामताड़ा पंचायत के लोगों को पिछले चार महीने से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से पानी नहीं मिल रहा था. इसको लेकर शनिवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो प्लांट पर पहुंच पानी नहीं देने के कारणों को पूछा. इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा असंतोषजनक जवाब मिलने पर विधायक ने उपस्थित अधिकारीयों को फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

एक घंटे तक प्लांट पर ही बैठे रहे विधायक

वहीं, वहां पहले से पहुंचे उपभोक्ताओं ने विधायक को बताया कि पिछले चार महीने से उन्हें पानी नहीं दिया जा रहा है और जब भी अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो वे कहते हैं कि टंकी और प्लांट में लगा दोनों मोटर जल गया है. यह बात सुन विधायक ने मौजूद अधिकारियों को पानी आपूर्ति तक प्लांट में ही बैठे रहने की बात कही. करीब एक घंटे तक विधायक के डटे रहने पर वहां मौजूद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि प्लांट को शुरू करने को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिखा जा चुका है. साथ ही जिला प्रशासन से भी मिनिमम कोस्ट पर प्लांट को शुरू करने की मांग की गई है. अभियंता ने बताया कि इसके लिए प्लान बनाकर भेज दिया गया है. इस बात से विधायक संतुष्ट नहीं दिखे और प्लांट पर ही बैठे रहे.

'एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा प्लांट'

इसके बाद कार्यापलक अभियंता द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्लांट को शुरू करने की बात कहने पर विधायक संतुष्ट हुए. एक सप्ताह के भीतर हर हाल में प्लांट शुरू कराने की बात कही.

गिरिडीह: जिले के डुमरी और जामताड़ा पंचायत के लोगों को पिछले चार महीने से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से पानी नहीं मिल रहा था. इसको लेकर शनिवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो प्लांट पर पहुंच पानी नहीं देने के कारणों को पूछा. इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा असंतोषजनक जवाब मिलने पर विधायक ने उपस्थित अधिकारीयों को फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

एक घंटे तक प्लांट पर ही बैठे रहे विधायक

वहीं, वहां पहले से पहुंचे उपभोक्ताओं ने विधायक को बताया कि पिछले चार महीने से उन्हें पानी नहीं दिया जा रहा है और जब भी अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो वे कहते हैं कि टंकी और प्लांट में लगा दोनों मोटर जल गया है. यह बात सुन विधायक ने मौजूद अधिकारियों को पानी आपूर्ति तक प्लांट में ही बैठे रहने की बात कही. करीब एक घंटे तक विधायक के डटे रहने पर वहां मौजूद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि प्लांट को शुरू करने को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिखा जा चुका है. साथ ही जिला प्रशासन से भी मिनिमम कोस्ट पर प्लांट को शुरू करने की मांग की गई है. अभियंता ने बताया कि इसके लिए प्लान बनाकर भेज दिया गया है. इस बात से विधायक संतुष्ट नहीं दिखे और प्लांट पर ही बैठे रहे.

'एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा प्लांट'

इसके बाद कार्यापलक अभियंता द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्लांट को शुरू करने की बात कहने पर विधायक संतुष्ट हुए. एक सप्ताह के भीतर हर हाल में प्लांट शुरू कराने की बात कही.

Intro:गिरिडीह/डुमरी.
डुमरी और जामतारा पंचायत के लोगों को बीते चार माह से डुमरी ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से पानी नही मिलने की शिकायत पर शनिवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो प्लांट ही बैठ गये. यहीं पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार व कनीय अभियंता जेपी यादव सहित प्लाट के संचालन का कार्यभार सम्भाल रहे कमिटी के सदस्यों को बुलाकर पानी नही देने के कारणों को पूछा़ इस दौरान विभागीय अधिकारीयों द्वारा संतोष जनक जवाब नही मिलने पर विधायक ने उपस्थित अधिकारीयों को फटकर लगायी.Body:इस दौरान पूर्व से पहुंचे उपभोक्ताओ ने विधायक को कहा कि बीते चार माह से उन्हे पानी नही दिया जा रहा है. इसे लेकर जब भी अधिकारियों से संपर्क किया जाता तो यही कहा जाता कि टंकी और प्लांट में लगा दोनों मोटर जल गया है. यह बात सुन विधायक ने पानी आपूर्ति तक प्लांट में ही बैठे रहने की बात मौजूद अधिकारियों को कही. Conclusion:एक घंटे तक विधायक के डटे रहने पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि प्लांट को चालु करने को लेकर कई बार विभाग को लिखा जा चुका है और जिला प्रशासन से भी मिनिमम कोस्ट पर प्लांट को चालु करने की मांग की गई है़ हमलोगों ने प्रक्कलन बना कर भेज दिया है़ इस बात से विधायक संतुष्ट नही दिखे और प्लांट पर बैठे रहे इसके बाद कार्यापलक अभियंता द्वारा एक सप्ताह के भीतर प्लांट को चालु करने की बात कहने पर विधायक माने और एक सप्ताह के भीतर हर हाल में प्लांट चालु कराने की बात कही. इस मौके पर लोकेश्वर महतो, जिप सदस्य भोला सिंह, राज कुमार पण्डेय, कारी बरकत अली, पेकी सिन्हा, उमाशंकर राय, अनिल वर्णवाल, जोधी महतो, महेन्द्र साव, नारायण पंडित, बिरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, डोमन मिस्त्री, खैमलाल महतो आदि उपस्थित थे़

बाईट 1: जगरनाथ महतो, विधायक
बाईट 2: चंद्रशेखर कुमार, कार्यपालक अभियंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.