ETV Bharat / state

Giridih News: दुर्घटना के बाद हुई कहासुनी, बिहार के ड्राइवर को रौंदते हुए ट्रक लेकर भागा चालक - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के तिसरी में एक कंटेनर ड्राइवर की मौत दूसरे ट्रक द्वारा कुचलने से हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. वहीं जिस ट्रक से कुचला गया है उसे पकड़ लिया गया.

driver of bihar died in road accident in giridih
driver of bihar died in road accident in giridih
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:11 AM IST

गिरिडीहः जिले के तिसरी में बिहार के एक ड्राइवर की मौत हो गई है. मौत दूसरे ट्रक के द्वारा कुचलने से हुई है. मृतक बिहार के नवादा का रहने वाला सुदामा राजवंशी था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जबकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पलमरुआ के पास पकड़ लिया गया है. हालांकि ट्रक का चालक फरार होने में कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: अपराधियों ने सरेशाम किया तांडव, फल व्यापारी की पिटाई कर लूट लिए 8 लाख रुपये

ऐसे हुई घटनाः जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुधवार की सुबह एमएच 14 एचयू 7211 नंबर की कंटेनर को लेकर नवादा निवासी चालक सुदामा राजवंशी गावां की तरफ से आ रहा था. जबकि जेएच 11 एस 6925 नम्बर की ट्रक छड़ लेकर गिरिडीह की तरफ से आ रहा था. तिसरी थाना इलाके के तिसरी में पुल के पहले ट्रक के धक्के से कंटेनर का गेट टूट गया. इसके बाद दोनों मालवाहक के चालकों के बीच बहस शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि दोनों चालक सड़क पर उतर कर आपस में उलझ गए. काफी देर तक बहस होता रहा. यह भी कहा जा रहा है कि इसी बहस के बीच ट्रक का चालक वापस स्टेयरिंग पर बैठ गया और नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे नवादा के चालक को कुचलता हुआ ट्रक लेकर भाग निकला.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने भाग रहे ट्रक का पीछा करना शुरू किया. काफी दूरी तक ट्रक का पीछा किया गया. अपने पीछे पुलिस को आता देख छड़ लदे ट्रक को पालमरुअ के पास खड़ा कर चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं बीच सड़क पर पड़े मृतक के शव को भी जब्त कर थाना लाया गया. इस बीच मामले की सूचना मृतक चालक के घरवालों को दी गई, जिसके बाद घरवालें भी तिसरी थाना पहुंचे.

पूरी घटना की हो रही है जांचः इधर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि मृतक का शव बीच सड़क पर मिला और जब्त ट्रक ने ही कुचला है. बाकी घटनाक्रम की जांच हो रही है. चालक को खोजा जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीहः जिले के तिसरी में बिहार के एक ड्राइवर की मौत हो गई है. मौत दूसरे ट्रक के द्वारा कुचलने से हुई है. मृतक बिहार के नवादा का रहने वाला सुदामा राजवंशी था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जबकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पलमरुआ के पास पकड़ लिया गया है. हालांकि ट्रक का चालक फरार होने में कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: अपराधियों ने सरेशाम किया तांडव, फल व्यापारी की पिटाई कर लूट लिए 8 लाख रुपये

ऐसे हुई घटनाः जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुधवार की सुबह एमएच 14 एचयू 7211 नंबर की कंटेनर को लेकर नवादा निवासी चालक सुदामा राजवंशी गावां की तरफ से आ रहा था. जबकि जेएच 11 एस 6925 नम्बर की ट्रक छड़ लेकर गिरिडीह की तरफ से आ रहा था. तिसरी थाना इलाके के तिसरी में पुल के पहले ट्रक के धक्के से कंटेनर का गेट टूट गया. इसके बाद दोनों मालवाहक के चालकों के बीच बहस शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि दोनों चालक सड़क पर उतर कर आपस में उलझ गए. काफी देर तक बहस होता रहा. यह भी कहा जा रहा है कि इसी बहस के बीच ट्रक का चालक वापस स्टेयरिंग पर बैठ गया और नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे नवादा के चालक को कुचलता हुआ ट्रक लेकर भाग निकला.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने भाग रहे ट्रक का पीछा करना शुरू किया. काफी दूरी तक ट्रक का पीछा किया गया. अपने पीछे पुलिस को आता देख छड़ लदे ट्रक को पालमरुअ के पास खड़ा कर चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं बीच सड़क पर पड़े मृतक के शव को भी जब्त कर थाना लाया गया. इस बीच मामले की सूचना मृतक चालक के घरवालों को दी गई, जिसके बाद घरवालें भी तिसरी थाना पहुंचे.

पूरी घटना की हो रही है जांचः इधर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि मृतक का शव बीच सड़क पर मिला और जब्त ट्रक ने ही कुचला है. बाकी घटनाक्रम की जांच हो रही है. चालक को खोजा जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.