ETV Bharat / state

टेंपो और नकद लेकर चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह में एक टेंपो व नगद लेकर एक ड्राइवर फरार हो गया. दूसरी तरफ एक फैक्ट्री में चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया है. दोनों मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है.

driver escaped with tempo and money in giridih
टेंपो और नकद लेकर चालक फरार
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:11 AM IST

गिरिडीहः टेंपो एवं 36 हजार 540 रुपए लेकर चालक फरार हो गया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह के मो दानिस अंसारी के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में मो दानिस ने कहा है कि वो अपना पैसेंजर टेंपो वाहन संख्या जेएच 11यू/1161 कोयमारा के मिठठु वर्मा को चलाने के लिए दिया था. एक सप्ताह पहले उसने का कि गाड़ी ब्रेक डाउन है. गाड़ी का इंजन बनाना होगा और तीनों टायर नया लगाना होगा और सेल्फ काम नहीं कर रहा है. बैट्री बदलना होगा तभी गाड़ी ठीक चलेगी और भाड़ा मिलेगा. वह उसकी बात में आ गए और उसे 36 हजार 540 रुपए दे दिए और फिर वह चला गया. जाने के बाद ना ही उसका फोन लगा रहा है ना ही वह फोन कर रहा हैं. एक सप्ताह हो जाने के बाद जब वे उसके घर गए तो उसके माता-पिता ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. वे जो करना है करें. इसके बाद वे स्थानीय मुखिया से मिले और उन्हें मामले से अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है. उसके घरवाले उसके सभी काम में शामिल रहते हैं और उसे छुपाने का काम करते हैं. ये लोग दूसरों का गाड़ी चलाने के बहाने लेते हैं और फिर भाग जाते हैं. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मनरेगा में फर्जी निकासी की शिकायत, बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक को किया शो-कॉज



फैक्ट्री से चोरी करते तीन धराए
इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अतिवीर इन्डस्ट्रीज में चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोग फैक्ट्री के ब्लास्ट फारनिस की चोरी कर रहे थे। इस संबंध में फैक्ट्री के सिक्यूरिटी ऑफिसर बिहार के छपारा जिले के मांझो थाना क्षेत्र के खनपुर गांव के विनय कुमार मिश्रा के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के बाद पकड़ाए तीनों आरोपियों को मंगलवार कोविड़-19 व मेडिकल जांच के बाद अदालत में प्रस्तुत किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. जेल गए लोगों में बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सतघारा के नागेंद्र यादव, जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया के बिरबल ठाकुर एवं सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के नराहा गांव के अखिलेश यादव शामिल है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

गिरिडीहः टेंपो एवं 36 हजार 540 रुपए लेकर चालक फरार हो गया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह के मो दानिस अंसारी के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में मो दानिस ने कहा है कि वो अपना पैसेंजर टेंपो वाहन संख्या जेएच 11यू/1161 कोयमारा के मिठठु वर्मा को चलाने के लिए दिया था. एक सप्ताह पहले उसने का कि गाड़ी ब्रेक डाउन है. गाड़ी का इंजन बनाना होगा और तीनों टायर नया लगाना होगा और सेल्फ काम नहीं कर रहा है. बैट्री बदलना होगा तभी गाड़ी ठीक चलेगी और भाड़ा मिलेगा. वह उसकी बात में आ गए और उसे 36 हजार 540 रुपए दे दिए और फिर वह चला गया. जाने के बाद ना ही उसका फोन लगा रहा है ना ही वह फोन कर रहा हैं. एक सप्ताह हो जाने के बाद जब वे उसके घर गए तो उसके माता-पिता ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. वे जो करना है करें. इसके बाद वे स्थानीय मुखिया से मिले और उन्हें मामले से अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है. उसके घरवाले उसके सभी काम में शामिल रहते हैं और उसे छुपाने का काम करते हैं. ये लोग दूसरों का गाड़ी चलाने के बहाने लेते हैं और फिर भाग जाते हैं. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मनरेगा में फर्जी निकासी की शिकायत, बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक को किया शो-कॉज



फैक्ट्री से चोरी करते तीन धराए
इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अतिवीर इन्डस्ट्रीज में चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोग फैक्ट्री के ब्लास्ट फारनिस की चोरी कर रहे थे। इस संबंध में फैक्ट्री के सिक्यूरिटी ऑफिसर बिहार के छपारा जिले के मांझो थाना क्षेत्र के खनपुर गांव के विनय कुमार मिश्रा के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के बाद पकड़ाए तीनों आरोपियों को मंगलवार कोविड़-19 व मेडिकल जांच के बाद अदालत में प्रस्तुत किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. जेल गए लोगों में बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सतघारा के नागेंद्र यादव, जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया के बिरबल ठाकुर एवं सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के नराहा गांव के अखिलेश यादव शामिल है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.