गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के डोरियो में आजाद हिंद युवा क्लब के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय डीपीएल 6 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ(DPL tournament organized in Giridih ). विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर एसडीएम कुंदन कुमार, एसडीपीओ नौशाद आलम एवं बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के क्यूरेटर पहुंचे साहिबगंज, जांच के लिए मिट्टी का लिया नमूना
उद्घाटन मैच में धनबाद के पुपंकी बनाम बगोदर के बीच मुकाबला हुआ. मैच शुरु होने के पूर्व एसडीपीओ नौशाद आलम और एसडीएम कुंदन कुमार ने बैट और बॉल से अपना जौहर दिखाया. इधर पुपंकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाया. इसके जवाब में खेलने उतरी बगोदर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना सकी. इस तरह 18 रन से पुपंकी टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया.
यह टूर्नामेंट सात दिनों तक चलेगा. आयोजक टीम के द्वारा विजेता टीम को 50 हजार नगद, कप और उपविजेता टीम को 25 हजार नगद और कप दिया जाएगा. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं का निखार होता है. उन्होंने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकारी स्तर पर खेल को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर साल में एक बार खेल का आयोजन करने से खेल को बढ़ावा नहीं मिल पाएगा. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, बिष्णुगढ़ मध्य के जिप सदस्य शेख तैयब, तिरला मुखिया सरिता साव, हेसला मुखिया रामचंद्र यादव, पूर्व मुखिया अनवर अंसारी, अखतर अंसारी, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, सरिता महतो, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, संदीप जायसवाल, पवन महतो, अमजद खान, आजाद हिन्द युवा क्लब के शाहिद, फिरोज, विनय कुमार, अविनाश, समिर, फैसल, प्रदीप, अशोक, तौफीक आदि उपस्थित थे.