ETV Bharat / state

गिरिडीह में नहीं थमा डायवर्सन बहने का सिलसिला,  तीसरी बार लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

गिरिडीह में लगातार हो रही बारिश से पटना-पिहरा मुख्य पथ के घाघरा नदी (Ghaghra River) पर बना डायवर्सन बह गया, जिससे घंटों आवाजाही बाधित हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण यह डायवर्सन अब तक तीन बार बह गया है. बार-बार डायवर्सन के बह जाने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवा रही एमएंडएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat
डायवर्सन बहा
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:48 AM IST

गिरिडीह: जिले के गावां में लगातार हो रही बारिश से सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी की पोल खुल गई है. बारिश के कारण नदी में आई बाढ़ ने गावां प्रखंड में पटना-पिहरा मुख्य पथ के घाघरा नदी (Ghaghra River) पर बने डायवर्सन को बहा दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण यह डायवर्सन अब तक तीन बार बह गया है. हालांकि तीनों बार एमएंडएस कंपनी ने डायवर्सन को फिर से बनवाया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः नाले में बहने से महिला की मौत, एक जख्मी

बताया जाता है कि बलहारा भाया खेरड़ा मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण और सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य का जिम्मा एमएंडएस कंपनी को दिया गया है. सड़क में पटना-पिहरा मुख्य पथ पर घाघरा नदी के पास पुलिया का निर्माण होना है. इससे वाहनों के आवागमन के लिए कंपनी ने डायवर्सन बनाया है. इस डायवर्सन से ही छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. इधर मानसून आने के बाद लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे डायवर्सन बह जा रहा है. पिछले एक पखवारा में यह डायवर्सन तीन बार बह चुका है.

देखें पूरी खबर

एमएंडएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने एमएंडएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुआ कहा, कि अगर डायवर्सन को मजबूती से बनाया जाता और ऊपर से ढलाई कर दी जाती तो शायद यह समस्या उत्पन्न नहीं होती.

इसे भी पढे़ं: लगातार बारिश से थमी जिंदगीः गिरिडीह और जामताड़ा में जनजीवन अस्तव्यस्त



क्या कहते हैं कंपनी के कर्मचारी
एमएंडएस कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर कुंदन सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण डायवर्सन के पाइप में कचरा फंस जा रहा है, जिसके कारण डायवर्सन बार-बार बह जा रहा है, लेकिन इस बार बारिश कम होते ही डायवर्सन को मजबूती से बनाया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

गिरिडीह: जिले के गावां में लगातार हो रही बारिश से सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी की पोल खुल गई है. बारिश के कारण नदी में आई बाढ़ ने गावां प्रखंड में पटना-पिहरा मुख्य पथ के घाघरा नदी (Ghaghra River) पर बने डायवर्सन को बहा दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण यह डायवर्सन अब तक तीन बार बह गया है. हालांकि तीनों बार एमएंडएस कंपनी ने डायवर्सन को फिर से बनवाया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः नाले में बहने से महिला की मौत, एक जख्मी

बताया जाता है कि बलहारा भाया खेरड़ा मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण और सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य का जिम्मा एमएंडएस कंपनी को दिया गया है. सड़क में पटना-पिहरा मुख्य पथ पर घाघरा नदी के पास पुलिया का निर्माण होना है. इससे वाहनों के आवागमन के लिए कंपनी ने डायवर्सन बनाया है. इस डायवर्सन से ही छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. इधर मानसून आने के बाद लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे डायवर्सन बह जा रहा है. पिछले एक पखवारा में यह डायवर्सन तीन बार बह चुका है.

देखें पूरी खबर

एमएंडएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने एमएंडएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुआ कहा, कि अगर डायवर्सन को मजबूती से बनाया जाता और ऊपर से ढलाई कर दी जाती तो शायद यह समस्या उत्पन्न नहीं होती.

इसे भी पढे़ं: लगातार बारिश से थमी जिंदगीः गिरिडीह और जामताड़ा में जनजीवन अस्तव्यस्त



क्या कहते हैं कंपनी के कर्मचारी
एमएंडएस कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर कुंदन सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण डायवर्सन के पाइप में कचरा फंस जा रहा है, जिसके कारण डायवर्सन बार-बार बह जा रहा है, लेकिन इस बार बारिश कम होते ही डायवर्सन को मजबूती से बनाया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.