ETV Bharat / state

गिरिडीह में जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे चार ट्रैक्टर के साथ पत्थर और कोयला जब्त

गिरिडीह में अवैध खनन और तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है. टीम ने बालू, सफेद पत्थर और कोयला जब्त किया है. यह कार्रवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर हुई है.

District Task Force raid in giridih
District Task Force raid in giridih
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:12 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: बालू, कोयला और क्वार्टज पत्थर के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है. इस छापेमारी में बालू लदे चार ट्रैक्टर, क्वार्टज पत्थर लदा एक ट्रैक्टर और 10 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी की बात अधिकारियों ने कही है.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: एसडीओ ने की छापेमारी, 38 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त

बताया जाता है कि डीसी को यह सूचना मिल रही थी कि बार-बार कार्रवाई के बावजूद कुछ लोग बालू, पत्थर का अवैध खनन कर रहे हैं. ऐसे में जिला टास्क फोर्स को इस दिशा में कार्रवाई करने निर्देश दिया गया. निर्देश पर बुधवार की सुबह ही छापेमारी शुरू की गई. पीरटांड, डुमरी, मुफस्सिल और ताराटांड थाना इलाके में छापा मारा गया. डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना को प्राथमिकी का भी निर्देश दिया गया है.

अभी भी दौड़ रहे हैं बगैर नंबर के ट्रैक्टर: दूसरी तरफ लगातार कार्रवाई के बाद भी बगैर नंबर के ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं. शाम ढलने के बाद गिरिडीह-डुमरी पथ, पालगंज-खेताडाबर पथ, हरलाडीह-राजगंज पथ, चिरकी-पलमा पथ, बनियाडीह-मटरुखा पथ, पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो इलाके, सरिया, केबी रोड में इस तरह के ट्रैक्टरों को देखा जा सकता है. इस तरह के कई ट्रैक्टर तो शहरी इलाके में भी दिख रहे हैं जबकि ट्रैफिक पुलिस यहां पर मुस्तैदी से बाइक की चेकिंग में जुटी रहती है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: बालू, कोयला और क्वार्टज पत्थर के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है. इस छापेमारी में बालू लदे चार ट्रैक्टर, क्वार्टज पत्थर लदा एक ट्रैक्टर और 10 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी की बात अधिकारियों ने कही है.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: एसडीओ ने की छापेमारी, 38 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त

बताया जाता है कि डीसी को यह सूचना मिल रही थी कि बार-बार कार्रवाई के बावजूद कुछ लोग बालू, पत्थर का अवैध खनन कर रहे हैं. ऐसे में जिला टास्क फोर्स को इस दिशा में कार्रवाई करने निर्देश दिया गया. निर्देश पर बुधवार की सुबह ही छापेमारी शुरू की गई. पीरटांड, डुमरी, मुफस्सिल और ताराटांड थाना इलाके में छापा मारा गया. डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना को प्राथमिकी का भी निर्देश दिया गया है.

अभी भी दौड़ रहे हैं बगैर नंबर के ट्रैक्टर: दूसरी तरफ लगातार कार्रवाई के बाद भी बगैर नंबर के ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं. शाम ढलने के बाद गिरिडीह-डुमरी पथ, पालगंज-खेताडाबर पथ, हरलाडीह-राजगंज पथ, चिरकी-पलमा पथ, बनियाडीह-मटरुखा पथ, पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो इलाके, सरिया, केबी रोड में इस तरह के ट्रैक्टरों को देखा जा सकता है. इस तरह के कई ट्रैक्टर तो शहरी इलाके में भी दिख रहे हैं जबकि ट्रैफिक पुलिस यहां पर मुस्तैदी से बाइक की चेकिंग में जुटी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.