ETV Bharat / state

गिरिडीह: जिलास्तरीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, दिवंगत नरेंद्र सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि - जिला स्तरीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट खबर

गिरिडीह जिले में जिलास्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. प्रतियोगिता की शुरुआत दिवंगत नरेंद्र सिन्हा को श्रद्धांजलि देकर और 2 मिनट का मौन रखकर की गई. मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला खेल पदाधिकारी शामिल हुए.

district level knockout cricket tournament started in giridih
क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:27 PM IST

गिरिडीह: जिले में स्व. नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच पर माही इलेवन ने कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें-रिम्स में उम्मीदें कम और परेशानी ज्यादा झेलने को मजबूर मरीज, समय रहते नहीं मिल पाता इलाज!


क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2020-21 का स्व. नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया. प्रतियोगिता की शुरुआत दिवंगत नरेंद्र सिन्हा को श्रद्धांजलि देकर और 2 मिनट का मौन रखकर की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार और स्व. नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई सह सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिन्हा मौजूद रहे.


माही इलेवन ने जीता मैच
प्रतियोगिता का पहला मैच जूनियर स्टार क्लब और माही इलेवन के बीच खेला गया. माही एलेवन ने मैच को 81 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माही इलेवन ने निर्धारित 40 ओवरों में 204 रन बनाए. माही इलेवन की ओर से राजेश तिवारी 33, रजनीश 31, रंजीत यादव और विवेक शर्मा ने 27-27 रन बनाए, जबकि जूनियर स्टार क्लब की ओर से विजय साहू 4 और अभिषेक आनंद और आदित्य कुमार ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए जूनियर स्टार क्लब की ओर से सतीश ने 18 और अमित साव ने 17 रन बनाए. माही एलेवन की ओर से रुपेश कुमार ने 4 और अवनी सिंह ने 2 विकेट लिए. बेहतर प्रदर्शन के लिए रुपेश कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में कर्मवीर पांडेय और प्रेम चौरसिया, स्कोरर लक्ष्मण प्रसाद ने अपना योगदान दिया.

ये थे मौजूद
इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विद्या भूषण, अध्यक्ष पवन मिश्रा, सचिव रमेश यादव, संघ के पदाधिकारी बबलू शर्मा, संतोष तिवारी, नवीन सिन्हा, रेयान खान, विक्रम सिन्हा, विकास सिन्हा भी इस मौके पर उपस्थित थे.

गिरिडीह: जिले में स्व. नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच पर माही इलेवन ने कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें-रिम्स में उम्मीदें कम और परेशानी ज्यादा झेलने को मजबूर मरीज, समय रहते नहीं मिल पाता इलाज!


क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2020-21 का स्व. नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया. प्रतियोगिता की शुरुआत दिवंगत नरेंद्र सिन्हा को श्रद्धांजलि देकर और 2 मिनट का मौन रखकर की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार और स्व. नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई सह सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिन्हा मौजूद रहे.


माही इलेवन ने जीता मैच
प्रतियोगिता का पहला मैच जूनियर स्टार क्लब और माही इलेवन के बीच खेला गया. माही एलेवन ने मैच को 81 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माही इलेवन ने निर्धारित 40 ओवरों में 204 रन बनाए. माही इलेवन की ओर से राजेश तिवारी 33, रजनीश 31, रंजीत यादव और विवेक शर्मा ने 27-27 रन बनाए, जबकि जूनियर स्टार क्लब की ओर से विजय साहू 4 और अभिषेक आनंद और आदित्य कुमार ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए जूनियर स्टार क्लब की ओर से सतीश ने 18 और अमित साव ने 17 रन बनाए. माही एलेवन की ओर से रुपेश कुमार ने 4 और अवनी सिंह ने 2 विकेट लिए. बेहतर प्रदर्शन के लिए रुपेश कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में कर्मवीर पांडेय और प्रेम चौरसिया, स्कोरर लक्ष्मण प्रसाद ने अपना योगदान दिया.

ये थे मौजूद
इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विद्या भूषण, अध्यक्ष पवन मिश्रा, सचिव रमेश यादव, संघ के पदाधिकारी बबलू शर्मा, संतोष तिवारी, नवीन सिन्हा, रेयान खान, विक्रम सिन्हा, विकास सिन्हा भी इस मौके पर उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.