गिरिडीह : जिले के बगोदर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय चार दिवसीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया है. मेला सोमवार को शुरू हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा सह कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो और विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें बच्चों के साथ जिले के कई स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया. बच्चों द्वारा टीएलएम से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा सह कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अतिथियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और शिक्षकों और बच्चों से विषय वस्तु पर बातचीत की.
बच्चों को टीएलएम आधारित देनी होगी शिक्षा: मुख्य अतिथि जिला शिक्षा सह कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो ने कहा कि स्कूलों में टीएलएम को बढ़ावा देना है. इसके लिए शिक्षकों को बच्चों को टीएलएम आधारित शिक्षा देनी होगी. उन्होंने कहा कि टीएलएम का मतलब है बच्चे सृजन करके सीखेंगे. यानी किसी भी विषय की जानकारी को बच्चों को व्यवहारिक बनाना होगा. अब हमें थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस करना होगा.
'स्कूल के कमजोर बच्चों को आगे बढ़ाने का करें प्रयास': जिला शिक्षा सह कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों से यह भी कहा कि स्कूल के कमजोर बच्चों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करें. अक्सर देखा जाता है कि हर कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा बच्चों को ही भाग लेने का मौका मिलता है. इससे अन्य बच्चे वंचित रह जाते हैं. हमें वंचित बच्चों को भी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर देना होगा. मौके पर प्राचार्य प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडे, सहायक प्राचार्य आशीष कुमार दुबे आदि ने भी अपने विचार रखे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में भगवान भरोसे उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में खाली हैं पद
यह भी पढ़ें: जामताड़ा में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का हाल, खुलता नहीं है बरमसिया विद्यालय का कार्यालय, नशे में चूर रहते हैं गुरुजी