गिरिडीह: सरिया एवं बिरनी थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बालू घाट में अवैध रूप से बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन छापेमारी करने पहुंची, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली है.
सरिया एवं बिरनी थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बालू घाट से अवैध रूप से बालू का कारोबार चल रहा है. बगोदर-राजधनवार रोड में रोज बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन होता है. साथ ही बालू उठाव के लिए नदी के घाटों पर भी ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगा रहता है.
पढ़ें:झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसपर शनिवार को बगोदर-सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन जब बिरनी के एक घाट पर छापेमारी करने पहुंची तब अधिकारियों को काफी निराशा हुई. वहां बालू घाट में कोई भी नजर नहीं आया.
पुलिस-प्रशासन की ओर से ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि छापेमारी होने की सूचना लीक होने की वजह से बालू उठाव के लिए एक भी ट्रैक्टर नहीं पहुंचा. पुलिस- प्रशासन के द्वारा बालू घाटों के आसपास कुछ देर तक रूक कर वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया गया है.