ETV Bharat / state

अक्षत वितरण के लिए निकले जुलूस को रोकने पर विवाद, स्थिति सामान्य करने में जुटी पुलिस

Clash between two groups in Giridih. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों को निमंत्रण दिने जाने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोक दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्टिव हुई और लोगों को शांत करवाया. अभी गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में है.

Clash between two groups in Giridih
Clash between two groups in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2024, 4:43 PM IST

गिरिडीह: धनवार के करगाली खूर्द पंचायत के जठहा गांव में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत बांटने के लिए निकले जुलूस को रोकने का मामला सामने आया है. इस दौरान झड़प हुई है जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाला है और घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र देने व अक्षत देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोग साउंड सिस्टम के साथ जठह गांव ज रहे थे. रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोक दिया और हो हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच झड़प भी हो गई. हालांकि इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी को स्थिति नियंत्रण करने का निर्देश दिया. इसके बाद से थानेदार एक्टिव हुए और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया.

दोनों पक्ष की बैठक आयोजित: इधर इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दोनों पक्ष के ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ-सीओ के साथ थानेदार पीकू प्रसाद मौजूद रहे. इस बैठक में आपसी भेदभाव को मिटाने की अपील की गई. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.

स्थिति नियंत्रण में- एसपी: एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि घटना संज्ञान में आते ही त्वरित कदम उठाया गया. तुरंत ही थाना प्रभारी को दोनों पक्ष से वार्ता करने का निर्देश दिया गया. स्थानीय थानेदार ने दोनों पक्ष से बात कर उसी वक्त स्थिति को नियंत्रित कर लिया. अभी दोनों पक्ष की बैठक चल रही है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह: धनवार के करगाली खूर्द पंचायत के जठहा गांव में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत बांटने के लिए निकले जुलूस को रोकने का मामला सामने आया है. इस दौरान झड़प हुई है जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाला है और घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र देने व अक्षत देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोग साउंड सिस्टम के साथ जठह गांव ज रहे थे. रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोक दिया और हो हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच झड़प भी हो गई. हालांकि इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी को स्थिति नियंत्रण करने का निर्देश दिया. इसके बाद से थानेदार एक्टिव हुए और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया.

दोनों पक्ष की बैठक आयोजित: इधर इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दोनों पक्ष के ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ-सीओ के साथ थानेदार पीकू प्रसाद मौजूद रहे. इस बैठक में आपसी भेदभाव को मिटाने की अपील की गई. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.

स्थिति नियंत्रण में- एसपी: एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि घटना संज्ञान में आते ही त्वरित कदम उठाया गया. तुरंत ही थाना प्रभारी को दोनों पक्ष से वार्ता करने का निर्देश दिया गया. स्थानीय थानेदार ने दोनों पक्ष से बात कर उसी वक्त स्थिति को नियंत्रित कर लिया. अभी दोनों पक्ष की बैठक चल रही है.

ये भी पढ़ें-

किसने की धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, ह्यूमन इंटेलिजेंस के भरोसे पुलिस

रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

धार्मिक स्थल पर शरारती तत्वों ने फेंका आपत्तिजनक वस्तु, इलाके में तनाव का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.