गोड्डा: जिला समेत राज्य के कई जिलो में कुछ माह ओलावृष्टि के कारण किसानों का बड़ा नुकसान हुआ था और इसे लेकर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मॉनसून सत्र में मामला भी उठाया था. इसे लेकर झारखंड सरकार के आपदा मंत्रालय की ओर से 30 करोड़ जारी किया गया है.
क्या है आपदा मंत्री का कहना
जानकारी देते हुए झारखंड सरकार के आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी जिले के उपयुक्त से ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की सूची मांगी गई है, जिससे किसानों को उनके नुकसान के बदले मुआवजा दिया जा सके. असमय ओलावृष्टि में खासकर संथाल परगना प्रमंडल के कई जिले ज्यादा प्रभावित हुए थे.
पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया
सरकार ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
गोड्डा जिले में सर्वाधिक नुकसान ठाकुरगंगटी और मेहरमा प्रखंद के अलावा पोड़ैयाहाट और गोड्डा प्रखंड में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. उनके खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गयी थी, जिसके कारण सरकार उन्हें मदद के तौर पर मुआवजा राशि वितरित कर रही है.