बगोदर, गिरिडीह: जिले में श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र शिव मंदिर हरिहरधाम और महादेव वर धाम सावन पूर्णिमा में भी पहली बार विरान रहेगा. दोनों मंदिरों में बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष नहीं सुनाई देंगे. मंदिर बंद रहने के कारण श्रद्धालु पूजा नहीं कर सकेंगे. बता दें कि सावन पूर्णिमा में यहां 50 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा भोले पर जलाभिषेक किया जाता रहा है. कोरोना काल को लेकर सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन के द्वारा हरिहरधाम मंदिर को बंद कराया गया है. लॉकडाउन वन लागू होने के साथ हीं इस मंदिर को भी बंद करा दिया गया है. सिर्फ यहां मंदिर के पुजारियों के द्वारा पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें: मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का TCS में चयन, कोरोना काल में वर्क फॉर्म होम की इजाजत
सावन पूर्णिमा को लेकर महादेव वर धाम में भी लॉकडाउन
बगोदर- बिष्णुगढ़ सीमा पर अटका के निकट स्थित महादेव वर धाम में भी लॉकडाउन हो गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और सावन पूर्णिमा में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आसपास के बुद्धिजीवियों के द्वारा फिलहाल महादेव वर धाम को लॉकडाउन कर दिया गया है. मंदिर के संस्थापक गल्लू बाबा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सावन पूर्णिमा के बाद मंदिर को खोला जा सकता है.