गिरिडीह/बगोदरः गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में सावन पूर्णिमा के मौके पर बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं का आवागमन सुबह से ही शुरू हो गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोले का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम और हर हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे थे. यहां पूजा-अर्चना के लिए बगोदर प्रखंड के अलावा बिष्णुगढ़, सरिया, डुमरी आदि प्रखंडों से भी श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. मंदिर के पुजारी रोशन पाठक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है.
बता दें कि शिव मंदिर हरिहरधाम इलाके का प्रसिद्ध मंदिर है. श्रद्धालुओं का मानना है कि लिंगाकार 65 फीट उंचे इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने से मन्नतें पूरी होती हैं.