गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के कई गांव-टोले में पानी की समस्या विद्यमान है. कई टोले के लोगों को पानी के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है. वहीं पपरवाटांड़ क्षेत्र में बिजली की खूब कटौती की जा रही है. 8-10 घंटे बिजली काटी जा रही है. इन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर भाकपा माले और झारखंड जनरल मजदूर यूनियन द्वारा सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद जीएम को सौंपा मांग पत्र: यहां भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा व प्रीति भास्कर के नेतृत्व में कार्यकर्ता बैनर लेकर महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे. यहां पर नारेबाजी की. नारेबाजी के बाद महाप्रबंधक बासब चौधरी से मुलाकात कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान नेताओं ने जीएम को कुछ सुझाव भी दिए जिसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया जीएम ने दी.
समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी: इससे पहले नेताओं ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र पानी बिजली की समस्या से जूझ रहा है लेकिन इन समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है. कहा कि 10 दिनों के अंदर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
क्या है मांग: इस कार्यक्रम के बाद जीएम को सौंपे मांग पत्र में सीसीएल क्षेत्र के सभी गांव में निर्बाध बिजली व पानी की व्यवस्था करने, महेशलुंडी बिल्टू पहाड़ी व अम्बाटांड स्थित पानी की टंकी का जीर्णोद्धार करने, बालोडिंगा पीट से पानी बेचने पर रोक लगाने, महुआटांड़ में पानी आपूर्ति आरंभ करने, पपरवाटांड़ बस्ती में बंद पड़ी पानी की टंकी को शुरू करवाने समेत कई मांग शामिल है.