गिरिडीह: बगोदर विधान सभा क्षेत्र के सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज नहीं रहने से कई बार रोड जाम लग जाता है. इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरिया के लोगों के द्वारा यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग वर्षों से की जाती रही है. लेकिन जिला प्रशासन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है. जिससे अबतक ओवरब्रिज नहीं बन पाया है. बता दें कि सरिया प्रखंड मुख्यालय के सरिया-राजधनवार रोड से धनबाद-गया रेलखंड के रेलवे फाटक तक ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है.
वहीं, स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय का कहना है कि क्षेत्र में रोड जाम की समस्या भयावह है. मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने की मांग की है. अनूप बताते हैं कि कभी-कभी एंबुलेंस और स्कूली गाड़ियां भी रोड जाम में फंस जाती है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज नहीं होना रोड जाम का प्रमुख कारण है.
ट्रेनों के परिचालन के समय रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है. इससे सरिया-राजधनवार रोड में सड़क जाम हो जाता है. रेलवे लाइन का फाटक इसी रोड में है. ट्रेनों के गुजरने के बाद रोड जाम में फंसे वाहन चालकों को आगे निकलने की यहां आपाधापी रहती है. इसके अलावा फाटक बंद रहने के दौरान भी राहगीर जान को जोखिम में डालकर रेलवे पटरी को पार करते हैं.