गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड वासियों की वर्षों की मांग शुक्रवार को साकार हो गई है. जिसमें हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. इस खुशी के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में ट्रेन और उसके लोको पायलट को फूल माला पहना कर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: इजरप्पा और इआरएमयू ने रेल परिचालन शुरू करने की मांग, स्टेशन पर किया प्रदर्शन
गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड वासियों की वर्षों की मांग उस समय साकार हो गई जब सरिया हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पहली बार अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ. ट्रेन जैसे ही निर्धारित समय पर स्टेशन पर पहुंची तब पूर्व से एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के साथ मिलकर लोको पायलट का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन पर चढ़र कुछ देर खुशी का भी इजहार किया. इसके बाद पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया.
मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि अजमेर-सियालदह ट्रेन का ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर करने के लिए अपने विधायिकी कार्यकाल में भी मैने प्रयास किया था. केंद्र की मोदी सरकार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के ही प्रयास से आज इस ट्रेन का ठहराव यहां शुरू हुआ है. इससे न सिर्फ गिरिडीह बल्कि हजारीबाग जिले के निकटवर्ती इलाके के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेताओं में नकुल मंडल, देवनाथ राणा, अजय यादव, रंजीत मंडल, रामपति वर्मा, राजदेव साव, परमेश्वर मोदी, छोटी मंडल, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.