गिरिडीह: सरिया थाना (Saria police station) क्षेत्र के भरतपुर गांव के रहने वाले गंभीर बीमारी से जूझ रहे पुलिस जवान वीरेंद्र महतो की मौत हो गई. पुलिस जवान की मौत से परिवार में शोक है. परिजनों का बुरा हाल है. आज सुबह जवान का अंतिम दाह संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ेंः'झारखंड पुलिस अब मुर्दों पर भी केस करने में पीछे नहीं'
पुलिस जवान के मौत की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भरतपुर गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिले. उन्हें सांत्वना देकर हिम्मत बंधाई. विधायक ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव मदद की जाएगी.
हजारीबाग में था तैनात
9 साल पहले वर्ष 2012 में वीरेंद्र की नियुक्ति पुलिस जवान में आरक्षी के पद पर हुई थी और वर्तमान में हजारीबाग में पोस्टेड था. बताया जाता है कि वीरेंद्र कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दाह संस्कार में हजारीबाग और चतरा पुलिस एसोसिएशन के पहुंचे अधिकारियों ने शोकाकुल परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की.
असमय निधन से अपूरणीय क्षति
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वीरेंद्र महतो की असमय मौत अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि वीरेंद्र महतो की पुलिस में नियुक्ति हुई थी तो पूरे इलाके में खुशी का माहौल था. अब सिर्फ यादें रह जाएगी. इस मौके पर मनोज वर्मा, प्रयाग ठाकुर, तुपलाल महतो, डुगलाल महतो, चंद्रदेव साहू सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.