गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में नव निर्माण स्वयं सहायता समूह की तरफ से कार्डधारियों के बीच पिछले तीन महीने से राशन का वितरण नहीं किया गया है. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर कार्डधारियों ने शुक्रवार को सरिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को आवेदन सौंपकर अनाज नहीं मिलने एवं अनाज मांगने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर
तीन महीने से अनाज नहीं देने का आरोप
कार्डधारियों ने कहा है कि जनवरी से अब तक अनाज का वितरण नहीं किया गया है. कार्डधारियों ने मामले की जांच और दोषियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि पीडीएस दुकान भी काफी दूर है और आने जाने में काफी दिक्कत होती है. नव निर्माण स्वयं सहायता समूह का यह पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी उसके द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी बरते जाने पर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है.
इस संबंध में प्रभारी एमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है और न ही किसी के द्वारा दी गई है. उन्होंने कहा कि आज ये जानकारी मिल रही है. मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.