ETV Bharat / state

गिरिडीह: नदी में डूबी लड़की का तीसरे दिन शव बरामद, मचा हड़कंप

गिरिडीह में तेज धार में डूबी लड़की का शव तीसरे दिन सोमवार को बराकर नदी से बरामद किया गया. नदी में शव होने की बात का हल्ला होने पर जब लोगों ने वहां पहुंचकर शव को निकाला.

deadBody found from barakar river in Giridih
गिरिडीह में नदी में बही लड़की का तीसरे दिन शव बरामद
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:46 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले में नदी की तेज धार में बह गई लड़की का शव तीसरे दिन सोमवार को बराकर नदी से बरामद किया गया. मामला सरिया थाना क्षेत्र का है. जिस लड़की का शव बरामद किया गया है उसका नाम ननकी कुमारी है. थाना क्षेत्र के पूर्णीडीह स्थित बराकर नदी में झाड़ी के किनारे शव फंसा हुआ था. नदी में शव होने की बात का हल्ला होने पर जब लोगों ने वहां पहुंचकर शव को निकाला. शव की पहचान ननकी कुमारी के रूप में की गई.

deadBody found from barakar river in Giridih
गिरिडीह में नदी में बही लड़की का तीसरे दिन शव बरामद

ये भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, झारखंड के बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट

बता दें कि 22 अगस्त को सरिया थाना क्षेत्र के अच्छुईयाटांड के पास जंगल जाने के लिए कुछ महिलाएं नदी पार कर रही थी. इसमें ननकी देवी और उसकी मां मुनिता देवी भी शामिल थीं. मगर उफनती हुई नदी की तेज धार में मां-बेटी दोनों बह गई थी. साथ में जा रही महिलाओं में एक ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में बह रही मां-बेटी को बचाने की कोशिश की थी. इसमें मां को बचा लिया गया था, मगर बेटी को नहीं बचाया जा सका था. दुखद बात यह भी था कि दोनों को बचाने में जुटी बुधनी देवी नामक महिला खुद को बचा नहीं पाई थी और नदी के तेज धार में बहने से उसकी मौत हो गई थी.

बगोदर, गिरिडीह: जिले में नदी की तेज धार में बह गई लड़की का शव तीसरे दिन सोमवार को बराकर नदी से बरामद किया गया. मामला सरिया थाना क्षेत्र का है. जिस लड़की का शव बरामद किया गया है उसका नाम ननकी कुमारी है. थाना क्षेत्र के पूर्णीडीह स्थित बराकर नदी में झाड़ी के किनारे शव फंसा हुआ था. नदी में शव होने की बात का हल्ला होने पर जब लोगों ने वहां पहुंचकर शव को निकाला. शव की पहचान ननकी कुमारी के रूप में की गई.

deadBody found from barakar river in Giridih
गिरिडीह में नदी में बही लड़की का तीसरे दिन शव बरामद

ये भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, झारखंड के बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट

बता दें कि 22 अगस्त को सरिया थाना क्षेत्र के अच्छुईयाटांड के पास जंगल जाने के लिए कुछ महिलाएं नदी पार कर रही थी. इसमें ननकी देवी और उसकी मां मुनिता देवी भी शामिल थीं. मगर उफनती हुई नदी की तेज धार में मां-बेटी दोनों बह गई थी. साथ में जा रही महिलाओं में एक ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में बह रही मां-बेटी को बचाने की कोशिश की थी. इसमें मां को बचा लिया गया था, मगर बेटी को नहीं बचाया जा सका था. दुखद बात यह भी था कि दोनों को बचाने में जुटी बुधनी देवी नामक महिला खुद को बचा नहीं पाई थी और नदी के तेज धार में बहने से उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.