बगोदर, गिरिडीह: जिले में नदी की तेज धार में बह गई लड़की का शव तीसरे दिन सोमवार को बराकर नदी से बरामद किया गया. मामला सरिया थाना क्षेत्र का है. जिस लड़की का शव बरामद किया गया है उसका नाम ननकी कुमारी है. थाना क्षेत्र के पूर्णीडीह स्थित बराकर नदी में झाड़ी के किनारे शव फंसा हुआ था. नदी में शव होने की बात का हल्ला होने पर जब लोगों ने वहां पहुंचकर शव को निकाला. शव की पहचान ननकी कुमारी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, झारखंड के बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट
बता दें कि 22 अगस्त को सरिया थाना क्षेत्र के अच्छुईयाटांड के पास जंगल जाने के लिए कुछ महिलाएं नदी पार कर रही थी. इसमें ननकी देवी और उसकी मां मुनिता देवी भी शामिल थीं. मगर उफनती हुई नदी की तेज धार में मां-बेटी दोनों बह गई थी. साथ में जा रही महिलाओं में एक ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में बह रही मां-बेटी को बचाने की कोशिश की थी. इसमें मां को बचा लिया गया था, मगर बेटी को नहीं बचाया जा सका था. दुखद बात यह भी था कि दोनों को बचाने में जुटी बुधनी देवी नामक महिला खुद को बचा नहीं पाई थी और नदी के तेज धार में बहने से उसकी मौत हो गई थी.