डुमरी, गिरिडीहः जिला में मधुवन थाना क्षेत्र के छछन्दों के समीप सड़क किनारे बने एक पुल के पास मंगवार की देर रात एक व्यक्ति का शव मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आतकी पंचायत के डूमरडीहा निवासी बैजनाथ मुंडा के रूप में हुई है. जो मधुवन स्थित गुनियातन भवन सिक्युरिटी के पद कार्यरत था.
मंगवार को बैजनाथ ड्यूटी कर शाम को अपने घर जाने के लिए साइकिल से निकला. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दी. करीब रात 12 बजे परिवार वालों को पता चला कि वो छछन्दों के समीप एक पुल के पास गिरा पड़ा है. परिजन जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि बैजनाथ मुंडा मृत पड़ा है. उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और उसके पैर और सिर पर गहरी चोट है. इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. संभावना जताई जा रही है कि बैजनाथ की मौत किसी वाहन की चापेट में आने से हुई होगी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में महापर्व छठ की धूम, गुरुवार से सूर्य मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
घटना की सूचना पर भाजयुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू और दीपक श्रीवास्तव थाना पहुंचे. मृतक परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद करने की बात कही. गुनियातन भवन के मैनेजर और मां कंपनी नामक सिक्यूरिटी कंपनी के मैनेजर से फोन पर बाच कर मृतक के परिजनों को मदद पहुचने की बात कही. मैनेजर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वाशन भी दिया.
बैजनाथ मुंडा अपने घर का एक अकेला कमाऊ सदस्य था. वो अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावा पांच पुत्री छोड़ गया है. जिसमें से एक का विवाह हो गया है और चार अविवाहित है.