ETV Bharat / state

गिरिडीह में दिनभर चला बैठकों का दौर, अधिकारियों को मिली चुनावी जानकारी - SP ने दिया निर्देश

विधानसभा आम चुनाव-2019 की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार गिरिडीह जिला समाहरणालय और एसपी कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त, एसपी और एसएसपी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:13 PM IST

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव-2019 की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को दिनभर जिला अधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा. जिला समाहरणालय सभाकक्ष से लेकर एसपी कार्यालय तक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारी दिनभर दौड़ लगाते रहे.

देखें पूरी खबर

विधानसभा आम चुनाव-2019 को की शुरूआत हो चुकी है. जिसको लेकर राज्य में आचार संहिता भी लागू है. आदर्श आचार संहिता के पालन और चुनाव की तैयारियां को लेकर गिरिडीह में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. इन बैठकों में चुनाव आचार संहिता को गंभीरता से पालन करने के साथ-साथ पदाधिकारियों और उड़नदस्ता दलों के कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव से संबधित एमसीएमसी और एमसीसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार पूर्वक दी. साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया.

अधिकारियों को मिली चुनावी जानकारी

जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू कराने के साथ-साथ जिले में धारा 144 लागू करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने इसपर जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निषेधाज्ञा लागू करने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 से 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों के नेता और चुनाव चिन्हों वाले पोस्टर, बैनर और सभी तरह के राजनीतिक होर्डिंग्स हटाने की भी जानकारी दी. वहीं, जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अपने वाहनों में आधा फीट के झंडे को लगा सकते हैं. वहीं घरों पर 3 झंडे तक ही लगाने की अनुमति दी गई है.

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों से बूथ लेवल कार्यकर्ता नियुक्त करने को कहा है. उन्होंने सी-विजिल एप्प, सुगम समाधान सुविधा NVSP पोर्टल से जुड़ी जानकारियां भी अधिकारियों के साथ साझा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 4 डिस्पैच सेंटर होंगे, जिसमें धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय, डुमरी के लिए डुमरी अनुमंडल कार्यालय, बगोदर के लिए बगोदर और शेष 3 विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह कॉलेज डिस्पैच सेंटर का चयन किया गया है.

पुलिस पदाधिकारियों को SP ने दिया निर्देश

विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंनें पुलिस अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता का पालन हर हाल में हो, इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एलर्ट रहेंगे. इस दौरान सभी लाइसेंसी हथियार को भी जल्द से जल्द जमा करने और गैर निष्पादित वारंट का निष्पादन करने पर भी जोर देने को कहा गया. वहीं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सावधानियां बरतने को लेकर एसपी ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान एएसपी दीपक कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या पर कोर्ट द्वारा कभी भी फैसला आ सकता है. जिसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे. बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज

इधर, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहला केस नगर थाना में दर्ज किया है. मंगलवार को नगर थाने में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया. उड़नदस्ता पदाधिकारी के बयान पर कांड संख्या 265/19 में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी.

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव-2019 की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को दिनभर जिला अधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा. जिला समाहरणालय सभाकक्ष से लेकर एसपी कार्यालय तक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारी दिनभर दौड़ लगाते रहे.

देखें पूरी खबर

विधानसभा आम चुनाव-2019 को की शुरूआत हो चुकी है. जिसको लेकर राज्य में आचार संहिता भी लागू है. आदर्श आचार संहिता के पालन और चुनाव की तैयारियां को लेकर गिरिडीह में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. इन बैठकों में चुनाव आचार संहिता को गंभीरता से पालन करने के साथ-साथ पदाधिकारियों और उड़नदस्ता दलों के कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव से संबधित एमसीएमसी और एमसीसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार पूर्वक दी. साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया.

अधिकारियों को मिली चुनावी जानकारी

जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू कराने के साथ-साथ जिले में धारा 144 लागू करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने इसपर जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निषेधाज्ञा लागू करने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 से 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों के नेता और चुनाव चिन्हों वाले पोस्टर, बैनर और सभी तरह के राजनीतिक होर्डिंग्स हटाने की भी जानकारी दी. वहीं, जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अपने वाहनों में आधा फीट के झंडे को लगा सकते हैं. वहीं घरों पर 3 झंडे तक ही लगाने की अनुमति दी गई है.

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों से बूथ लेवल कार्यकर्ता नियुक्त करने को कहा है. उन्होंने सी-विजिल एप्प, सुगम समाधान सुविधा NVSP पोर्टल से जुड़ी जानकारियां भी अधिकारियों के साथ साझा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 4 डिस्पैच सेंटर होंगे, जिसमें धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय, डुमरी के लिए डुमरी अनुमंडल कार्यालय, बगोदर के लिए बगोदर और शेष 3 विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह कॉलेज डिस्पैच सेंटर का चयन किया गया है.

पुलिस पदाधिकारियों को SP ने दिया निर्देश

विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंनें पुलिस अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता का पालन हर हाल में हो, इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एलर्ट रहेंगे. इस दौरान सभी लाइसेंसी हथियार को भी जल्द से जल्द जमा करने और गैर निष्पादित वारंट का निष्पादन करने पर भी जोर देने को कहा गया. वहीं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सावधानियां बरतने को लेकर एसपी ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान एएसपी दीपक कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या पर कोर्ट द्वारा कभी भी फैसला आ सकता है. जिसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे. बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज

इधर, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहला केस नगर थाना में दर्ज किया है. मंगलवार को नगर थाने में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया. उड़नदस्ता पदाधिकारी के बयान पर कांड संख्या 265/19 में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी.

Intro:गिरिडीह. विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष से लेकर एसपी कार्यालय तक बैठकों का दौर चला. इन बैठकों में चुनाव आचार संहिता को पालन करने के साथ-साथ पदाधिकारियों व उड़नदस्ता दल को क्या-क्या करना है इसकी जानकारी दी गयी. बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव के दौरान एमसीएमसी व एमसीसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावे उन्होंने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ-साथ जिले में धारा 144 लागू होने की भी जानकारी दी गयी. निषेधाज्ञा का अनुपालन करने का सभी राजनीतिक दलों को कहा गया.Body:बैठक में उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दल के नेता या किसी भी प्रकार के चुनाव चिह्नों वाले पोस्टर, बैनर, होडिग हटाने का आदेश दिया है. कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों में तीन झंडे एवं वाहनों में अनुमति के बाद 1/2 फीट साईज के एक झंडे का उपयोग कर सकते हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों व उनके प्रतिनिधियों से बूथ लेवल कार्यकर्ता नियुक्त करने को कहा. उन्होंने सी-विजिल एप्प, सुगम समाधान सुविधा एनभीएसपी पोर्टल आदि से जुड़ी जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि जिले में चार डिस्पैच सेन्टर होंगे जिसमें धनवार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय, डुमरी के लिए डुमरी अनुमंडल कार्यालय, बगोदर के लिए बगोदर एवं शेष तीन विस के लिए गिरिडीह कॉलेज डिस्पैच सेंटर होगा.

पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने दिया निर्देश
चुनाव को देखते हुए मंगलवार को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लगभग तीन घंटे तक चले इस बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. कहा गया कि आचार संहिता का पालन हर हाल में हो इस पर पुलिस पदाधिकारी नजर रखे. इतना ही नहीं लाईसेंसी हथियार को जल्द से जल्द जमा करने, गैर निष्पादित वारंट का जल्द से जल्द निष्पादन करने पर जोर दिया गया. वहीं उग्रवाद प्रभावित इलाके में किन सावधानियों को ध्यान में रखना है इसपर भी बैठक पर चर्चा की गयी. एएसपी दीपक कुमार ने इसे लेकर कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये. वहीं अयोध्या के फैसले से पहले ही विधि व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया. बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.Conclusion:भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
इधर आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला नगर थाना में दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज की गयी है. उड़नदस्ता पदाधिकारी के बयान पर कांड संख्या 265/19 अंकित किया गया है. यह जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी है. बताया गया कि सीविजिल एप पर किसी ने शिकायत की थी कि महिला कॉलेज रोड में स्थित एक खंभे पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है. इस शिकायत के बाद उड़नदस्ता की टीम पहुंची और शिकायत को सत्य पाते हुए झंडा को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.