बगोदर/ गिरिडीहः जीटी रोड को फोर लेन से सिक्स लेन किए जाने के क्रम में चौड़ीकरण के लिए स्थानीय लोगों से सरकारी स्तर पर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन इस मामले में लाभुकों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें मुआवजा मिलने में भेदभाव बरती जा रही है.
विधायक नागेंद्र महतो ने मामले से डीसी को अवगत कराया
विधायक नागेंद्र महतो ने लाभुकों के शिकायत से डीसी को अवगत कराया था जिसके कारण, गुरुवार को बगोदर में कैंप का आयोजन कर लाभुकों की समस्या सुनी जा रही है. कैंप में डीसी राजेश पाठक, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ एस के ओझा भी मौजूद रहे.