ETV Bharat / state

बेंगाबाद में एसीबी की दूसरी कार्रवाई, दारोगा को घूस लेते हुए किया गिरफ्तार - daroga arrested for taking bribe in bengabad

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड में एसीबी की टीम ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया है. थाना परिसर में ही गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एसआई एसपी सिंह को अपने साथ धनबाद ले गई.

daroga arrested for taking bribe
दारोगा को घूस लेते हुए किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:53 PM IST

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना में पदस्थापित दारोगा शत्रुघन प्रसाद सिंह उर्फ एसपी सिंह को एसीबी धनबाद की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थाना परिसर में ही गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एसआई एसपी सिंह को अपने साथ धनबाद ले गई. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह निवासी रूप किशोर मेहता ने 29 मई को कुछ लोगों के विरुद्ध थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. थाना में मामला दर्ज करते हुए केस के अनुसंधानकर्ता के रूप में एसआई एसपी सिंह को जिम्मेवारी दी गई थी. वादी के अनुसार एसपी सिंह ने थाना बुलाकर केस को मजबूती से स्टैंड करने के एवज में वादी से पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी. रकम देने में असमर्थता जताने पर एसपी सिंह द्वारा केस को फॉल्स करने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के तीन नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 1922

आवेदन मिलने पर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
इसके बाद वादी रूप किशोर मेहता ने एसीबी धनबाद के दफ्तर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. आवेदन मिलने के बाद एसीबी धनबाद की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया और घूसखोर दारोगा को घूस की रकम लेते हुए रंगेहाथों दबोचा. कार्रवाई में एसीबी के डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर केएन सिंह दल बल के साथ मौजूद थे. बता दें कि लगभग छह माह पूर्व एसीबी की टीम द्वारा बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार को घूस लेते दबोचा गया था. छह महीने के दौरान दूसरी कार्रवाई से पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना में पदस्थापित दारोगा शत्रुघन प्रसाद सिंह उर्फ एसपी सिंह को एसीबी धनबाद की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थाना परिसर में ही गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एसआई एसपी सिंह को अपने साथ धनबाद ले गई. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह निवासी रूप किशोर मेहता ने 29 मई को कुछ लोगों के विरुद्ध थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. थाना में मामला दर्ज करते हुए केस के अनुसंधानकर्ता के रूप में एसआई एसपी सिंह को जिम्मेवारी दी गई थी. वादी के अनुसार एसपी सिंह ने थाना बुलाकर केस को मजबूती से स्टैंड करने के एवज में वादी से पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी. रकम देने में असमर्थता जताने पर एसपी सिंह द्वारा केस को फॉल्स करने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के तीन नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 1922

आवेदन मिलने पर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
इसके बाद वादी रूप किशोर मेहता ने एसीबी धनबाद के दफ्तर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. आवेदन मिलने के बाद एसीबी धनबाद की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया और घूसखोर दारोगा को घूस की रकम लेते हुए रंगेहाथों दबोचा. कार्रवाई में एसीबी के डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर केएन सिंह दल बल के साथ मौजूद थे. बता दें कि लगभग छह माह पूर्व एसीबी की टीम द्वारा बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार को घूस लेते दबोचा गया था. छह महीने के दौरान दूसरी कार्रवाई से पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.