गिरिडीहः जिला में कोरोना को लेकर बनाई गई गाइडलाइन और नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां शादियों में नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जमुआ के शादी के एक कार्यक्रम में, जहां शादी समारोह में नाच का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- एएनएम के भरोसे हरलाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र, लोगों का याद नहीं आखिरी बार कब डॉक्टर आए
स्थानीय प्रशासन को राज्य सरकार ने गाइडलाइंस का अनुपालन करवाने के लिए सख्त निर्देश देते हुए, उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लेकिन लोग सरकार की गाइडलाइन को ताक पर रख सरकार के दिशा निर्देश का खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत के नावाबांध गांव में देखने को मिला. जहां पर एक विवाह कार्यक्रम के दौरान वर पक्ष के लोगों की ओर से ऑरकेस्ट्रा आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गईं, बाराती के साथ सराती भी ऑरकेस्ट्रा देखने को जमा हो गए. कार्यक्रम स्थल पर जमा अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखा.
कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल
विवाह कार्यक्रम में ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना पर अंचलाधिकारी रमेश यादव, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, गांवा अंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, तिसरी के थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दलबल के साथ नावाबांध गांव पहुंचकर मामले की जांच की. थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.