गिरिडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के तेतरियाटांड़ में साहबर पुलिस ने छापेमारी की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक को गिरफ्तार किया गया है. साइबर थाने में तीन साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी साइबर थाना के प्रशिक्षु दारोगा अभिषेक कुमार रंजन के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है.
अभियुक्त बनाए गए साइबर अपराधियों में बिरनी थाना क्षेत्र के बरांय गांव के विक्रांत कुमार मंडल उर्फ विक्की एवं ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी के अशोक मंडल उर्फ मनोज एवं अनिल मंडल शामिल हैं.
इनमें से पुलिस ने विक्रांत कुमार मंडल उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया हैं. साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासीमर टोला तेतरियाटांड पास क्रिकेट मैदान में साइबर अपराधी आकर साइबर अपराध करने को लेकर कुछ नया प्लानिंग करने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंत्री बादल पत्रलेख, रांची से जामताड़ा लौटने के दौरान हुआ हादसा
इसी सूचना पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान पुलिस को देख दो आरोपी भागने में सफल रहे जबकि एक पकड़ा गया. पूछताछ में उसने भागने वाले अपने दो साथी का नाम अशोक व अनिल बताया. वहीं स्वयं अपना नाम विक्रांत बताया. तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल सेट बरामद हुआ जिसमें साइबर अपराध करने का ठोस प्रमाण पाया गया.