गिरिडीह: जिले में साइबर अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने में लगे हैं. बुधवार को भी साइबर अपराधी ने जन-धन खाते में 5 हजार रूपए सहयोग राशि भेजे जाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से साढ़े ग्यारह हजार रूपये उड़ा लिए.
खाते से उड़ाए पैसे
बगोदर निवासी जिच्छू साव के बेटे के मोबाइल नंबर पर साइबर अपराधी ने फोन कर बैंक से बात करने की बात कही और फिर लॉकडाउन में पीएम की ओर से जन-धन खाते में 5 हजार भेजने का लालच दिया. इसके बाद चालाकी से उसका एटीएम नंबर और बैंक खाता नंबर ले लिया और फिर अवैध तरीके से खाते से साढ़े 11 हजार रूपये निकाल लिए गए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 की गुमलावासियों ने की सराहना, कहा- जरूरी था समय सीमा बढ़ाना
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
पीड़ित ने जब बैंक जाकर अपना खाता खंगलवाया तो खाता में पैसे आने के बजाए उसमें से पैसे निकाल लिए जाने की बात सामने आई. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है, लेकिन किसी व्यक्ति की ओर से थाने में अभी तक शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.