गिरिडीह: कोरोना काल में भी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जमा होने लगी है. बगोदर के जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. कुछ दिन पहले बैंक के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से प्रशासन ने बैंक को तीन दिनों तक सील कर दिया था.
मंगलवार को जब बैंक खुला तब ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना काल न होकर सामान्य दिन हो. बैंक में कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियांं उड़ीं. बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा. ग्राहकों की भीड़ को देखने से लग रहा था कि उनके अंदर कोरोना संक्रमण का किसी तरह का कोई भय नहीं रहा है. ग्राहक एक दूसरे से बिल्कुल सट कर खड़े थे.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः अभियुक्त पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पत्नी ने खड़े किए सवाल, सरकार से दोबारा जांच कराए जाने की मांग
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ग्राहकों की भीड़ ऑफिस से लेकर सीढ़ियों तक थी, जिसके कारण बैंक से निकलने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का भी हुई. बैंक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी तैनात थी.