ETV Bharat / state

हजारीबाग: उग्र भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:18 AM IST

हजारीबाग में रोमी निवासी छात्रा सलीम यासमीन के संदेहास्पद मौत के विरोध में स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला था. जुलूस रुकने के बाद उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है, जिसके बाद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर भीड़ हटाया.

उग्र भीड़ ने किया पथराव
उग्र भीड़ ने किया पथराव

हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत रोमी के सलीना हत्याकांड में हत्यारों को सजा देने को लेकर निकली रैली में पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद भगदड़ मच गई. रोमी से सैकड़ों की संख्या में शामिल युवकों ने रैली निकाली थी. पुलिस ने कल्लू चौक से पूर्व हाशमिया कॉलोनी के पास रोक दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और पुलिसिया झड़प हो गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हंगामा के बीच लोगों को नियंत्रित करने के हल्के बल प्रयोग करना पड़ा. बल प्रयोग होते ही सड़क पर भगदड़ मच गई. इसी बीच उग्र भीड़ ने पुलिस-प्रशासन पर पत्थर चलने की सूचना भी है. घटना के बाद पेलावल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. कटकमसांडी मार्ग को सुरक्षा के तहत बंद कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन सितंबर को पेलावल के रोमी निवासी छात्रा सलीना यासमीन कालेज जाने के लिए घर से निकली थी और लापता हो गयी थी. इस बाबत सदर थाना में उसके भाई ने सनहा दज कराया था. पांच सितंबर को पलामू से युवती का शव बरामद किया गया था. शव फांसी पर लटका था, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया था. रविवार को इस मसले को लेकर रोमी से जुलूस निकाला गया था. जुलूस की अनुमति नहीं होने के कारण से पुलिस ने रोका, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया और मामले केा नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लाठीचार्ज और पथराव की सूचना पर एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी विवेकानंद ठाकुर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे स्थिति नियत्रंण में बतायी जा रही है.

हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत रोमी के सलीना हत्याकांड में हत्यारों को सजा देने को लेकर निकली रैली में पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद भगदड़ मच गई. रोमी से सैकड़ों की संख्या में शामिल युवकों ने रैली निकाली थी. पुलिस ने कल्लू चौक से पूर्व हाशमिया कॉलोनी के पास रोक दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और पुलिसिया झड़प हो गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हंगामा के बीच लोगों को नियंत्रित करने के हल्के बल प्रयोग करना पड़ा. बल प्रयोग होते ही सड़क पर भगदड़ मच गई. इसी बीच उग्र भीड़ ने पुलिस-प्रशासन पर पत्थर चलने की सूचना भी है. घटना के बाद पेलावल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. कटकमसांडी मार्ग को सुरक्षा के तहत बंद कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन सितंबर को पेलावल के रोमी निवासी छात्रा सलीना यासमीन कालेज जाने के लिए घर से निकली थी और लापता हो गयी थी. इस बाबत सदर थाना में उसके भाई ने सनहा दज कराया था. पांच सितंबर को पलामू से युवती का शव बरामद किया गया था. शव फांसी पर लटका था, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया था. रविवार को इस मसले को लेकर रोमी से जुलूस निकाला गया था. जुलूस की अनुमति नहीं होने के कारण से पुलिस ने रोका, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया और मामले केा नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लाठीचार्ज और पथराव की सूचना पर एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी विवेकानंद ठाकुर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे स्थिति नियत्रंण में बतायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.