बगोदर,गिरिडीहः जिला में महाशिवरात्रि की धूम है. इसे लेकर जिला के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों के द्वारा बाबा भोले का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से हर मंदिर परिसर गूंजायमान है.
इसे भी पढ़ें- Mahashivratri in Giridih: महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजा गिरिडीह का हरिहरधाम मंदिर, शिव लिंगाकार मंदिर की खास महिमा
महाशिवरात्रि को लेकर जिला के प्रमुख शिवालयों में बगोदर प्रखंड स्थित शिव मंदिर हरिहर धाम, राजधनवार प्रखंड के झारखंड धाम और गिरिडीह मुख्यालय कै दुखहरण नाथ धाम मंदिर शामिल है. इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंच रहे हैं और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला के प्रसिद्ध शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
शिव लिंगाकार हरिहर धामः बगोदर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव लिंगाकार हरिहर धाम मंदिर भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी हुई है. मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए सुबह ही खोल दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ पूजा पाठ कर रहे हैं. दूसरी ओर झारखंडधाम में भी महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. श्रद्धालुओं के द्वारा यहां भी बाबा भोले पर जलाभिषेक किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के दुखहरन नाथ धाम शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. उनके द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
गिरिडीह जिला में महाशिवरात्रि की धूम दिखाई दे रही है. इसे लेकर जिला के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों के द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है और पूजा पाठ कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे हैं. इस मौके पर जिला के प्रसिद्ध शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.