गिरिडीहः गांडेय के बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
लगभग 50 हजार राशि वसूल कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी के साथ बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने बाद अपराधियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने एक राउंड फायरिंग कर दी. इसी बीच रास्ते में उनकी टक्कर एक साइकिल से हो गई, जिसके बाद सभी अपराधी बुरी तरह से जख्मी हो गए और ग्रामीणों ने मौका देखते ही उन्हें पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे और रिवॉल्वर को बरामद किया गया. वहीं, अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और एक अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर
फाइनेंस कर्मी राहुल सिन्हा ने बताया कि उसने बरियारपुर गांव से लगभग 50 हजार की राशि की वसूली कर रकम को बैग में भरकर बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहा था. गांव के बाहर सुनसान स्थान पर पहले से एक बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे. वहां पहुंचने पर तीनों ने उसे रुकने को कहा, बाइक धीरे कर रुकने का कारण पूछा तो एक युवक ने रिवॉल्वर तान दिया. इसके बाद बदमाशों ने डिक्की से राशि लूट ली और बाइक से भागने लगे. शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकजूट हुए और उनकी मदद से उन्हें पकड़ लिया गया.