ETV Bharat / state

गिरिडीहः फाइनेंस कर्मचारी से लूटपाट कर भाग रहे थे अपराधी, सड़क हादसे के हुए शिकार, चढ़े ग्रामीणों के हत्थे

गांडेय के बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी के साथ रिवॉल्वर की नोंक पर लूटपाट की. भागने के क्रम में वो सड़क हादसा का शिकार हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

criminal arrested
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:20 AM IST

गिरिडीहः गांडेय के बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
लगभग 50 हजार राशि वसूल कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी के साथ बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने बाद अपराधियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने एक राउंड फायरिंग कर दी. इसी बीच रास्ते में उनकी टक्कर एक साइकिल से हो गई, जिसके बाद सभी अपराधी बुरी तरह से जख्मी हो गए और ग्रामीणों ने मौका देखते ही उन्हें पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे और रिवॉल्वर को बरामद किया गया. वहीं, अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और एक अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर


फाइनेंस कर्मी राहुल सिन्हा ने बताया कि उसने बरियारपुर गांव से लगभग 50 हजार की राशि की वसूली कर रकम को बैग में भरकर बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहा था. गांव के बाहर सुनसान स्थान पर पहले से एक बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे. वहां पहुंचने पर तीनों ने उसे रुकने को कहा, बाइक धीरे कर रुकने का कारण पूछा तो एक युवक ने रिवॉल्वर तान दिया. इसके बाद बदमाशों ने डिक्की से राशि लूट ली और बाइक से भागने लगे. शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकजूट हुए और उनकी मदद से उन्हें पकड़ लिया गया.

गिरिडीहः गांडेय के बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
लगभग 50 हजार राशि वसूल कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी के साथ बरियारपुर-महेशमुंडा मार्ग पर 3 अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोंक पर लूटपाट की. घटना को अंजाम देने बाद अपराधियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने एक राउंड फायरिंग कर दी. इसी बीच रास्ते में उनकी टक्कर एक साइकिल से हो गई, जिसके बाद सभी अपराधी बुरी तरह से जख्मी हो गए और ग्रामीणों ने मौका देखते ही उन्हें पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे और रिवॉल्वर को बरामद किया गया. वहीं, अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और एक अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर


फाइनेंस कर्मी राहुल सिन्हा ने बताया कि उसने बरियारपुर गांव से लगभग 50 हजार की राशि की वसूली कर रकम को बैग में भरकर बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहा था. गांव के बाहर सुनसान स्थान पर पहले से एक बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे. वहां पहुंचने पर तीनों ने उसे रुकने को कहा, बाइक धीरे कर रुकने का कारण पूछा तो एक युवक ने रिवॉल्वर तान दिया. इसके बाद बदमाशों ने डिक्की से राशि लूट ली और बाइक से भागने लगे. शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकजूट हुए और उनकी मदद से उन्हें पकड़ लिया गया.

Intro:गांडेय ( गिरिडीह) । राशि वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर तीन बदमाशों ने लूटपाट कर डाला. मंगलवार की दोपहर बरियारपुर-महेशमुण्डा मार्ग पर घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर भाग रहे बदमाशो को जब रोकने का प्रयास ग्रामीणों ने किया तो अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग कर दी. इसी बीच राह से गुजर रहे एक साइकिल सवार के सामने आने से अपराधियों की बाइक साइकिल से टकरा गयी और बाइक पर सवार तीनों बदमाश गिरकर घायल हो गए. इस बीच एकजुट ग्रामीणों ने बदमाशों को कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने तीनों बदमाशो, छिनतई की राशि व रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया. गम्भीर रूप से चोटिल दो बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि मामूली रूप से चोटिल एक बदमाश से पूछताछ कर छापेमारी में जुट गई. घटना मंगलवार को दोपहर मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव स्थित सुनसान स्थान की है.Body:छिनतई के शिकार हुए एसकेएन्ड फाइनेंस कंपनी के कर्मी राहुल सिन्हा ने बताया कि वे बरियारपुर गांव से लगभग 50 हज़ार की राशि की वसूली कर रकम को बैग में भरकर बाइक की डिक्की में रख दिया और वापस गिरिडीह लौट रहा था. गांव के बाहर सुनसान स्थान पर पूर्व से एक बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे. उक्त स्थल पर पहुंचने पर तीनों ने उसे रुकने को कहा. बाइक धीरे कर रुकने का कारण पूछा तो एक युवक ने रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद बदमाशों ने डिग्गी से राशि लूट ली और होंडा बाइक से भागने लगे. उन्होंने हल्ला मचाया जिससे आसपास के ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया. बदमाशो ने एक राउंड फायरिंग कर दी और तेज रफ्तार से भागने लगे.
साइकिल छोड़कर खेत में गिरा सवार
तेज रफ्तार से भाग रहे बदमाश और पीछे ग्रामीणों के द्वारा मचाये जा रहे शोर को देखकर विपरित दिशा से साइकिल पर सवार होकर आ रहा बरियारपुर निवासी मो मकसूद हड़बड़ा गए. उसे लगा कि बाइक उसे धक्का मार देगा ऐसे में वह साइकिल को छोड़कर नीचे खेत मे गिर गए जिससे वह चोटिल हो गए. इधर बाइक चला रहे अपराधी की बाइक भी अनियंत्रित हो गयी और बाइक साइकिल पर ही चढ़ा दिया. साईकिल पर बाइक चढते ही बाइक गिर गयी बाइक पर सवार तीनों बदमाश गिर गए. दो को गंभीर चोट आई और मौके पर बेहोश हो गया. जबकि एक बदमाश भागने लगा. भागकर बगल के खलिहान में राशि से भरे बेग व रिवाल्वर को फेंक दिया. बाद में ग्रामीणों ने उसे भी पकड़ लियाConclusion:इधर घायल अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइट 1: भुक्तभोगी फाइनेंस कर्मी
बाईट 2: बी मुंडा, पुलिस पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.