ETV Bharat / state

गिरिडीह में फायरिंग, अपराधियों ने बस के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर - बस के मालिक को मारी गोली

Criminals shot bus owner in Giridih. गिरिडीह में फायरिंग की घटना हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने बस ऑनर पर गोली चलाई है. गोली लगने से बस मालिक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-January-2024/jh-gir-01-goli-byt-jhc10019_09012024213330_0901f_1704816210_515.jpg
Criminals Shot Bus Owner
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 10:36 PM IST

बगोदर गिरिडीह: अपराधियों ने एक बार फिर गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने बगोदर-गोरहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका धरगुल्ली रोड पर घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बगोदर के कुदर निवासी नायक बस के मालिक तालेश्वर नायक पर गोली चलाई है. इस घटना में बस मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल की स्थिति गंभीर, हजारीबाग रेफरः गोलीकांड की घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस मालिक को बरकठ्ठा के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बस के मालिक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. हजारीबाग स्थित आरोग्यम में घायल बस मालिक का इलाज चल रहा है.

धड़कीटांड़ के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोलीः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर मंगलवार की देर शाम में बस मालिक तालेश्वर घर लौट रहे थे. इस दौरान जीटी रोड धरगुल्ली मोड़ से धरगुल्ली गांव जाने वाली रोड के धड़कीटांड़ के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने उनपर पीछे से गोली चला दी. जिसमें वे घायल हो गए. स्थानीय निवासी सह धरगुल्ली के पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा ने बताया कि घायलावस्था में तालेश्वर नायक ने फोन कर घरवालों को घटना की जानकारी दी.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः जब तक घर वाले पहुंचते उन्हें इलाज के लिए बरकठ्ठा के अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हजारीबाग रेफर कर दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर और गोरहर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया.

दूसरे बस मालिकों के द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंकाः उधर, घायल तालेश्वर नायक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी चलाने को लेकर दूसरे बस के मालिकों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में उनके भाई के साथ मारपीट भी की गई थी.

बगोदर गिरिडीह: अपराधियों ने एक बार फिर गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने बगोदर-गोरहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका धरगुल्ली रोड पर घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बगोदर के कुदर निवासी नायक बस के मालिक तालेश्वर नायक पर गोली चलाई है. इस घटना में बस मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल की स्थिति गंभीर, हजारीबाग रेफरः गोलीकांड की घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस मालिक को बरकठ्ठा के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बस के मालिक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. हजारीबाग स्थित आरोग्यम में घायल बस मालिक का इलाज चल रहा है.

धड़कीटांड़ के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोलीः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर मंगलवार की देर शाम में बस मालिक तालेश्वर घर लौट रहे थे. इस दौरान जीटी रोड धरगुल्ली मोड़ से धरगुल्ली गांव जाने वाली रोड के धड़कीटांड़ के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने उनपर पीछे से गोली चला दी. जिसमें वे घायल हो गए. स्थानीय निवासी सह धरगुल्ली के पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा ने बताया कि घायलावस्था में तालेश्वर नायक ने फोन कर घरवालों को घटना की जानकारी दी.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः जब तक घर वाले पहुंचते उन्हें इलाज के लिए बरकठ्ठा के अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हजारीबाग रेफर कर दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर और गोरहर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया.

दूसरे बस मालिकों के द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंकाः उधर, घायल तालेश्वर नायक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी चलाने को लेकर दूसरे बस के मालिकों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में उनके भाई के साथ मारपीट भी की गई थी.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में अज्ञात लोगों ने की हवाई फायरिंग! पुलिस जांच में जुटी, अब तक नहीं मिले सबूत और चश्मदीद

Giridih Crime News: पहले लहराया पिस्टल, फिर फायरिंग और पथराव की शिकायत हुई दर्ज, जांच के बाद मामला निकला कुछ और

Giridih Crime News: घर के पास टहल रहे युवक पर चली गोली, तलाकशुदा पत्नी के प्रेमी पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.