ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में कार की लूटः सवारी बन ड्राइवर को बेहोश कर ले गए गाड़ी - लूट की घटना

गिरिडीह में लूट की घटना सामने आई है. जिसमें अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधी सवार बनकर गाड़ी में सवार हुए और ड्राइवर को बेहोश कर कार लूट ली.

criminals robbed car by making driver unconscious In Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 12:21 PM IST

बगोदर,गिरिडीह: अपराधियों ने नायाब तरीका अख्तियार कर कार की लूट की है. सवारी के भेष में आए एक अपराधी ने पहले कार बुक किया और फिर ड्राइवर को नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर कार लूट लिया. कार लूटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पुलिस ने हजारीबाग झील के पास से बेहोशी की हालत में लेकर आए. फिलहाल उसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. भुक्तभोगी कार चालक का नाम मो कलीम है और वह बगोदर थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ले का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत


ऐसी हुई घटनाः मो. कलीम की एक कार है, वह भाड़ा पर उसे चलाता है. शुक्रवार शाम बगोदर बस स्टैंड से एक व्यक्ति ने मो कलीम का कार हजारीबाग के चरही के लिए बुक कराया. चरही ना जाकर हजारीबाग टॉउन पहले ले जाया गया और फिर एक व्यक्ति से मिलने की बात कहकर कार चालक को अपराधी ने खूब भटकाया. इसी बीच ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया.

इस बीच देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब घरवाले उसे फोन करने लगे. जब वह फोन नहीं उठाया तब बगोदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे हजारीबाग झील के पास से देर रात बरामद किया गया. बताया जाता है कि बगोदर से हजारीबाग के चरही के लिए 17 सौ रुपए में उस शख्स ने कार को बुक किया था. इस संबंध में स्थानीय निवासी सह बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान ने बताया कि अब प्राइवेट कार के ड्राइवर भी सुरक्षित नहीं हैं. इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.

बगोदर,गिरिडीह: अपराधियों ने नायाब तरीका अख्तियार कर कार की लूट की है. सवारी के भेष में आए एक अपराधी ने पहले कार बुक किया और फिर ड्राइवर को नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर कार लूट लिया. कार लूटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पुलिस ने हजारीबाग झील के पास से बेहोशी की हालत में लेकर आए. फिलहाल उसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. भुक्तभोगी कार चालक का नाम मो कलीम है और वह बगोदर थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ले का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत


ऐसी हुई घटनाः मो. कलीम की एक कार है, वह भाड़ा पर उसे चलाता है. शुक्रवार शाम बगोदर बस स्टैंड से एक व्यक्ति ने मो कलीम का कार हजारीबाग के चरही के लिए बुक कराया. चरही ना जाकर हजारीबाग टॉउन पहले ले जाया गया और फिर एक व्यक्ति से मिलने की बात कहकर कार चालक को अपराधी ने खूब भटकाया. इसी बीच ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया.

इस बीच देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब घरवाले उसे फोन करने लगे. जब वह फोन नहीं उठाया तब बगोदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे हजारीबाग झील के पास से देर रात बरामद किया गया. बताया जाता है कि बगोदर से हजारीबाग के चरही के लिए 17 सौ रुपए में उस शख्स ने कार को बुक किया था. इस संबंध में स्थानीय निवासी सह बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान ने बताया कि अब प्राइवेट कार के ड्राइवर भी सुरक्षित नहीं हैं. इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.