गिरिडीह: लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बार अपराधियों ने चाकू की नोक पर एक व्यक्ति से नगदी और एटीएम की लूट लिए. बाद में एटीएम से लगभग 75 हजार की अवैध निकासी कर ली. घटना दो दिनों पूर्व की है. घटना के बाद से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. भुक्तभोगी मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हारगड़िया गांव निवासी दिनेश मंडल पिता कार्तिक मंडल है.
पुणे में काम करता है पीड़ित
घटना के बारे में पीड़ित दिनेश ने बताया कि वह पुणे में काम करता है. दो दिन पहले वह पुणे से धनबाद पहुंचा और सुबह पांच बजे की बस पकड़ कर पौने सात बजे गिरिडीह बस पड़ाव में उतरा. यहां से वह ऑटो स्टैंड गया और बदरकुप्पी का ऑटो खोजने लगा. इस बीच एक युवक आया और उससे पूछा कि कहां जाना है. उसने जब बताया कि उसे बदरकुप्पी जाना है तो उक्त युवक ने कहा कि वह गाड़ी लेकर आया है कुछ सवारी खोज रहा है और उसे बदरकुप्पी की तरफ ही जाना है. यह सुनकर वह वाहन में बैठ गया. जिस वाहन में वह बैठा उसमें एक ड्राइवर के अलावा दो लोग और थे. उसे बीच में बैठाया गया और उसके बाएं-दाएं एक एक लोग बैठ गए. यहां से वाहन मुफस्सिल थाना के रास्ते के बाजए दूसरे रास्ते में ले जाया गया. बस पड़ाव से सटे एक बस्ती के पास वाहन को रोककर उसके साथ मारपीट की गयी. उसके पॉकेट से 1600 रुपया नगदी निकाल लिया गया और एक सौ वापस कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-राज्य के परिवहन मंत्री का दावा, सरकारी बस अड्डे होंगे आधुनिक, परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर
एटीएम और आधार कार्ड छीना
वहीं मारपीट कर एटीएम कार्ड और आधार कार्ड छीन लिया. बाद में चाकू की नोक पर एटीएम का पिन नंबर लेकर उसे धक्का देकर वाहन से नीचे फेंक देने के बाद वाहन लेकर तीनों अपराधी फरार हो गए. गाड़ी से धक्का दिए जाने के कारण वह चोटिल भी हो गया. घटना के बाद वह फिर बस स्टैंड आया और यहां पर गुमटी के दुकानदार को पूरी घटना बताया. गुमटी के मालिक ने उसे नगर थाना जाने को कहा. नगर थाना में उसने पूरी कहानी बतायी जिसके बाद बैंक के टॉल फ्री नंबर पर बात कर उसके एटीएम को ब्लॉक कराया गया. हालांकि इस बीच बैंक के कस्टमर केयर के प्रतिनिधि ने बताया कि उसके खाते 75 हजार की निकासी हो चुकी है. यह भी बताया कि 25 हजार रुपया एटीएम बूथ से. वहीं सोनबाद के कमधेनु पेट्रोल पंप से 15 हजार, बाबा पेट्रोल पंप से 5300 और कर्णपुरा के पेट्रोल पंप से 17,000 का पेट्रोल भरवाया गया है.
पुलिस ने की पूछताछ
सूचना के बाद गुरुवार को नगर पुलिस की टीम भुक्तभोगी को लेकर घटनास्थल के बाद उन स्थानों पर भी गयी जहां से रकम की निकासी की गयी थी. पेट्रोल पंप के कर्मियों से बात की गयी तो यह बताया गया कि एटीएम से यहां पर स्वैपिंग कर नगद राशि ली गयी है. हालांकि इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने पंप के कर्मियों से यह पूछा कि किस परिस्थिति में नगद राशि दी गयी, इस सवाल पर कर्मी कुछ जवाब नहीं दे सके.