ETV Bharat / state

Dumri By Election: वाहन जांच में 2 लाख कैश बरामद, आधी रात को कार से लाए जा रहे थे पैसे

गिरिडीह में डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को सख्त किया जा रहा है. सोमवार देर रात में भी दंडाधिकारी के साथ जवान डटे हैं. वाहन जांच भी हो रही है. इस दौरान सफलता भी मिल रही है.

two lakh cash recovered from vehicle checking regarding Dumri By Election In Giridih
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:59 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान हो रही वाहन जांच के क्रम में दो लाख कैश बरामद किया गया है. इस रकम को सोमवार-मंगलवार की रात लगभग एक बजे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा 10 लाख का कैश, डुमरी उपचुनाव को लेकर कार्रवाई

इस रकम की बरामदगी स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी ने मारुती डिजायर कार से की है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, डुमरी फुसरो मार्ग पर बोकारो जिला सीमा के ठीक पहले गुरुटांड़ में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर चेकनाका बनाया गया है. इस नाके पर स्टैटिक दंडाधिकारी पंकज वर्मा के साथ निमियाघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी सुनील सिंह तैनात थे. यहीं रात लगभग एक बजे वाहनों को रोका गया. इस बीच मारुति डिजायर कार (JH 09 N 5335) वहां रुकी. वाहन पर चार लोग सवार थे. इस दौरान वाहन की जांच की गई तो कार में रखे एक बैग से दो लाख रुपए कैश पाया गया.

इस बाबत गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 2 लाख कैश की बरामद की पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि उपचुनाव को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. दिन रात पदाधिकारी काम कर रहे हैं. इसी कड़ी कार्रवाई में इन पैसों की बरामदगी हुई है.

बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था कैश: ये रकम एक बैग के अंदर कपड़े से छिपाकर रखी गयी थी. इस दौरान वाहन पर सवार लोगों से स्टैटिक टीम ने पैसे के स्त्रोत के संदर्भ में सवाल पूछा तो इनके द्वारा बताया गया कि वे चास से बरही जा रहे हैं और पैसा 25 अगस्त को बैंक से निकाला है. इन लोगों का कहना था कि वे लोग ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और एक गाड़ी खराब है जिसे बनवाने जा रहे हैं. हालांकि यह भी कहा कि पैसा उसके दोस्त ने बैंक से निकाला था जो कार पर नहीं था. जांच दल इनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ और नकद राशि को जब्त करते हुए वाहन पर सवार लोगों को पूरा प्रमाण लाने को कहा गया. रकम बरामदगी की पुष्टि गुरुटांड़ में तैनात स्टैटिक टीम ने की है. टीम में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और पैसे को जब्त किया गया है.

बता दें कि डुमरी चुनाव के मद्देनजर जिले के 11 स्थानों पर चेकनाका बनाया गया है. इन चेकनाका में स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. जिले के डीसी व एसपी के निर्देश पर इन नाकों की मॉनिटरिंग के लिए अलग से पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान हो रही वाहन जांच के क्रम में दो लाख कैश बरामद किया गया है. इस रकम को सोमवार-मंगलवार की रात लगभग एक बजे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा 10 लाख का कैश, डुमरी उपचुनाव को लेकर कार्रवाई

इस रकम की बरामदगी स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी ने मारुती डिजायर कार से की है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, डुमरी फुसरो मार्ग पर बोकारो जिला सीमा के ठीक पहले गुरुटांड़ में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर चेकनाका बनाया गया है. इस नाके पर स्टैटिक दंडाधिकारी पंकज वर्मा के साथ निमियाघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी सुनील सिंह तैनात थे. यहीं रात लगभग एक बजे वाहनों को रोका गया. इस बीच मारुति डिजायर कार (JH 09 N 5335) वहां रुकी. वाहन पर चार लोग सवार थे. इस दौरान वाहन की जांच की गई तो कार में रखे एक बैग से दो लाख रुपए कैश पाया गया.

इस बाबत गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 2 लाख कैश की बरामद की पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि उपचुनाव को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. दिन रात पदाधिकारी काम कर रहे हैं. इसी कड़ी कार्रवाई में इन पैसों की बरामदगी हुई है.

बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था कैश: ये रकम एक बैग के अंदर कपड़े से छिपाकर रखी गयी थी. इस दौरान वाहन पर सवार लोगों से स्टैटिक टीम ने पैसे के स्त्रोत के संदर्भ में सवाल पूछा तो इनके द्वारा बताया गया कि वे चास से बरही जा रहे हैं और पैसा 25 अगस्त को बैंक से निकाला है. इन लोगों का कहना था कि वे लोग ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और एक गाड़ी खराब है जिसे बनवाने जा रहे हैं. हालांकि यह भी कहा कि पैसा उसके दोस्त ने बैंक से निकाला था जो कार पर नहीं था. जांच दल इनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ और नकद राशि को जब्त करते हुए वाहन पर सवार लोगों को पूरा प्रमाण लाने को कहा गया. रकम बरामदगी की पुष्टि गुरुटांड़ में तैनात स्टैटिक टीम ने की है. टीम में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और पैसे को जब्त किया गया है.

बता दें कि डुमरी चुनाव के मद्देनजर जिले के 11 स्थानों पर चेकनाका बनाया गया है. इन चेकनाका में स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. जिले के डीसी व एसपी के निर्देश पर इन नाकों की मॉनिटरिंग के लिए अलग से पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.