ETV Bharat / state

Crime News Giridih: गिरिडीह में पेट्रोल पंप के काउंटर से लाखों की चोरी, चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

गिरिडीह में एक पेट्रोल पंप में लाखों रुपए की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने चोरी की शिकायत नगर थाना की पुलिस से की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-August-2023/jhgir02lakhonkichoribytejh10006_14082023202218_1408f_1692024738_939.jpg
Theft In Petrol Pump
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 10:24 PM IST

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित क्रशर सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में लाखों की चोरी हो गई है. चोर ने पेट्रोल पंप ऑफिस का ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर ने पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से दो लाख, 73 हजार, 348 रुपए कैश की चोरी की है. इस संबंध में नगर थाना में पंप मालिक पंजाबी मोहल्ला निवासी भूपेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें-Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद

लगभग तीन लाख रुपए की पेट्रोल पंप से हुई चोरीः वहीं चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है. पेट्रोल पंप मालिक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे पंप आए और ऑफिस खोला तो देखा कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है और काउंटर में रखे दो लाख, 73 हजार, 348 रुपए गायब हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला तो देखा कि एक युवक खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर घुसा है और काउंटर के दराज की चाबी निकालकर दराज खोला और उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः दूसरी तरफ चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है. इसके अलावा पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला है. वहीं घटना के समय पंप के पास सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों को भी पुलिस खंगाल रही है. क्षेत्र के सक्रिय पुराने चोर के संदर्भ में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित क्रशर सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में लाखों की चोरी हो गई है. चोर ने पेट्रोल पंप ऑफिस का ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर ने पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से दो लाख, 73 हजार, 348 रुपए कैश की चोरी की है. इस संबंध में नगर थाना में पंप मालिक पंजाबी मोहल्ला निवासी भूपेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें-Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद

लगभग तीन लाख रुपए की पेट्रोल पंप से हुई चोरीः वहीं चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है. पेट्रोल पंप मालिक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे पंप आए और ऑफिस खोला तो देखा कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है और काउंटर में रखे दो लाख, 73 हजार, 348 रुपए गायब हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला तो देखा कि एक युवक खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर घुसा है और काउंटर के दराज की चाबी निकालकर दराज खोला और उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः दूसरी तरफ चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है. इसके अलावा पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला है. वहीं घटना के समय पंप के पास सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों को भी पुलिस खंगाल रही है. क्षेत्र के सक्रिय पुराने चोर के संदर्भ में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.