ETV Bharat / state

गिरिडीह के हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, पौराणिक मूर्ति सहित नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

गिरिडीह शहरी क्षेत्र स्थित एक मंदिर में चोरी हो गयी है. चोरों ने नकदी समेत कीमती धातु से बनी मूर्ति और सोने की चूड़ी चुरा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Mythological idol stolen from Hanuman temple Giridih.

idol stolen from Hanuman temple Giridih
हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 11:53 AM IST

हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी की जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: जिले के शहरी क्षेत्र में हुई चोरी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. टुंडी रोड के ठीक बगल में जेएस माल कोठी के अंदर स्थित बालाजी (हनुमान) मंदिर में चोरों ने चोरी की है. चोरों ने मंदिर से कीमती धातु से बने लड्डू, गोपाल की चार मूर्तियां, भगवान हनुमान के दो सोने के कड़े, एक हार, नकदी और कई अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की यह घटना सोमवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

क्या है पूरा मामला: घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह 11 बजे घर चले गये. शाम पांच बजे जब वह वापस मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कीमती धातु से बनी चार मूर्तियां, हनुमान जी का दो कड़ा, एक हार, नकदी समेत कई अन्य सामान गायब थे.

पुजारी ने बताया कि इस चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने मुख्य मंदिर के पीछे लगे ग्रिल का ताला तोड़ दिया. इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार की कुंडी भी काट दी गयी है. इसके बाद सामान को पर हाथ साफ किया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच: इस घटना की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली. एसपी ने नगर थाना प्रभारी भिखारी राम और मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ पूरी टीम को मंदिर भेजा. जिसके बाद मंदिर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पुजारी से घटना की पूरी जानकारी ली. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

जल्द होना चाहिए उद्भेदन: कांग्रेस: इधर, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने पुलिस से इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलकर शहरी क्षेत्र में गश्ती तेज करने की मांग करेगा. सतीश केडिया ने बताया कि जिस मंदिर में चोरी हुई, उस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि जो मूर्तियां चोरी की गईं हैं, वे दशकों पुरानी थीं.

हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी की जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: जिले के शहरी क्षेत्र में हुई चोरी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. टुंडी रोड के ठीक बगल में जेएस माल कोठी के अंदर स्थित बालाजी (हनुमान) मंदिर में चोरों ने चोरी की है. चोरों ने मंदिर से कीमती धातु से बने लड्डू, गोपाल की चार मूर्तियां, भगवान हनुमान के दो सोने के कड़े, एक हार, नकदी और कई अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की यह घटना सोमवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

क्या है पूरा मामला: घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह 11 बजे घर चले गये. शाम पांच बजे जब वह वापस मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कीमती धातु से बनी चार मूर्तियां, हनुमान जी का दो कड़ा, एक हार, नकदी समेत कई अन्य सामान गायब थे.

पुजारी ने बताया कि इस चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने मुख्य मंदिर के पीछे लगे ग्रिल का ताला तोड़ दिया. इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार की कुंडी भी काट दी गयी है. इसके बाद सामान को पर हाथ साफ किया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच: इस घटना की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली. एसपी ने नगर थाना प्रभारी भिखारी राम और मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ पूरी टीम को मंदिर भेजा. जिसके बाद मंदिर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पुजारी से घटना की पूरी जानकारी ली. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

जल्द होना चाहिए उद्भेदन: कांग्रेस: इधर, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने पुलिस से इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलकर शहरी क्षेत्र में गश्ती तेज करने की मांग करेगा. सतीश केडिया ने बताया कि जिस मंदिर में चोरी हुई, उस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि जो मूर्तियां चोरी की गईं हैं, वे दशकों पुरानी थीं.

Last Updated : Oct 3, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.