गिरिडीहः एक ही स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के 9 वर्षीय छात्र के साथ सातवीं क्लास के सीनियर ने दुराचार किया है. यह मामला जमुआ थाना क्षेत्र के एक नामी निजी आवासीय विद्यालय का है. इस अप्राकृतिक यौनाचार को लेकर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में स्कूल संचालक व दो छात्रों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के बाद पीड़ित छात्र के मेडिकल चेकअप करवाया गया है. साथ ही साथ छात्र का बयान भी कोर्ट में दर्ज हो चुका है. इस मामले की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है.
इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: राजमहल में नाबालिग बालक से अप्राकृतिक यौनाचार मामले में डॉक्टरों की टीम ने की मेडिकल जांच, पुलिस जांच में जुटी
क्या है पूरा मामलाः यह प्राथमिकी देवघर के जसीडीह क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने दर्ज करवायी है. इनका कहना है कि उसका 9 वर्षीय पुत्र इस विद्यालय के कक्षा तीन में पढता है और यहीं के हॉस्टल में रहता है. इस बार गर्मी छुट्टी के पूर्व उसके पुत्र के साथ इसी विद्यालय के कक्षा 7वीं के छात्र ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. इस आरोपी छात्र का सहयोग एक अन्य छात्र ने दिया.
प्रबंधन ने साध रखी है चुप्पीः यह यौनाचार कई बार किया गया. उसके पुत्र के साथ यह दुराचार गर्मी छुट्टी के तीन माह पूर्व से ही झेलना पड़ रहा था. इसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधन को भी दी गई लेकिन प्रबंधन ने इससे पीड़ित के पिता को अवगत नहीं करवाया. जब गर्मी की छुट्टी में पीड़ित अपने घर पहुंचा तो उन्हें इसकी जानकारी मिली.
सीडब्ल्यूसी ने रिकॉर्ड किया बयानः दूसरी तरफ पीड़ित छात्र का बयान बाल संरक्षण इकाई ने भी रिकॉर्ड किया है. बच्चे का बयान दर्ज करने के बाद बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे को उसके पिता कोस सुपुर्द कर दिया है. दूसरी तरफ पीड़ित के पिता स्कूल प्रबंधन की दोहरी मार झेल रहे हैं. इस आवासीय विद्यालय में रखे पीड़ित का सामान परिजनों को वापस नहीं किया जा रहा है.