गिरिडीहः पांच करोड़ कैश लूट मामले गिरिडीह एसपी अमित रेणू की टीम को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग चुकी है. इस बार जो सफलता मिली है, उससे इस कांड का खुलासा लगभग हो ही गया है. कहा जा रहा है कि एक दो दिन में पुलिस पूरे मामले से पर्दा हटा देगी.
इसे भी पढ़ें- Five Crore Loot Case: बरही से लेकर धनबाद तक छापा, पुलिस को मिली महत्वपूर्ण लीड
गिरिडीह में पांच करोड़ की लूट को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक जिला पुलिस की अलग अलग टीम ने मुंबई के अलावा हजारीबाग के बरही, धनबाद के साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी की है. यह छापेमारी तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र के आधार पर धरे गए चार से पांच संदिग्ध से पूछताछ के बाद की गई है. कहा जा रहा है बुधवार से गुरुवार की सुबह तक हुई इस छापेमारी में वह सबकुछ मिला है जिसकी तलाश में जिला की पुलिस पिछले 15 दिनों से परेशान थी. यह चर्चा है कि गुरुवार को पुलिस ने लूट की कुछ राशि को भी बरामद कर लिया है. हालांकि अभी भी इस मामले पर जिला पुलिस के एक भी अधिकारी कुछ बताना नहीं चाहते.
क्या है मामलाः बता दें कि पटना से कोलकाता जाने के क्रम में जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी के पास कार (क्रेटा) को अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया था. कार को ओवरटेक कर रोकने के बाद पांच करोड़ कैश की लूट कर ली थी. 21 जून की इस घटना के बाद कार पर सवार गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूर सिंह जडेजा ने एफआइआर दर्ज करवायी थी. मामला पांच करोड़ का था ऐसे में गिरिडीह के एसपी अमित रेणू में विशेष टीम का गठन किया. टीम में दो एसडीपीओ के सात इंस्पेक्टर, कई थाना के प्रभारी के अलावा तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. हर बिंदू पर जांच की गई. 15 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद धीरे धीरे मामले में कामयाबी मिलने लगी.