ETV Bharat / state

गिरिडीह में लॉटरी के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, सैकड़ों युवाओं को कर चुका बर्बाद - etv news

गिरिडीह में लॉटरी के अवैध धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस धंधे में शामिल एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक इस धंधे का मास्टरमाइंड है. पुलिस इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के लिए छापेमारी कर रही है.

illegal lottery business in Giridih
illegal lottery business in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 4:34 PM IST

संजय राणा. डीएसपी

गिरिडीह: लॉटरी के अवैध धंधे में शामिल एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया शातिर लगभग तीन दशक से लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त है और कई युवाओं का भविष्य बिगाड़ चुका है. पकड़ा गया युवक अपना नेटवर्क बनाकर अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था. ऐसा कहा जा रहा है कि युवक पढ़ने लिखने वाले युवाओं और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को इस धंधे की लत लगाकर उनका भविष्य खराब कर चुका है.

यह भी पढ़ें: Giridih Crime News: दिल्ली से कोलकाता तक फैला कोड़ा गिरोह का जाल, रेकी कर देते हैं घटना को अंजाम

धंधे का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में आया: जानकारी के मुताबिक, इस धंधे के मास्टरमाइंड द्वारा अपने नेटवर्क के माध्यम से एक दिन में लाखों की अवैध लॉटरी का टिकट बेचा जाता है. इस अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए शहरी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर काउंटर बनाकर रखे गए हैं. धंधे में शामिल युवा सुबह शाम काउंटर और अन्य चौक-चौराहों पर खड़े होकर लॉटरी टिकट बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है, उसका नाम डब्बू अग्रवाल है और वह नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस ने की है.

बताया जाता है कि डब्बू अग्रवाल ही अवैध लॉटरी के कारोबार का मास्टरमाइंड है. उसी के इशारे पर दर्जनों युवा इस धंधे की गिरफ्त में आ चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में इस धंधे को संचालित करने के लिए बनाए गए ऑफिस में छापामारी की. मौके पर से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट, कंप्यूटर सेट, टिकट बेचने और खरीदने वालों का लिस्ट समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं. हालांकि, छापामारी की भनक लगते ही ऑफिस में मौजूद लोग भाग खड़े हुए.

कोलकाता और नागालैंड से मंगाया जाता है अवैध लॉटरी टिकट: इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध लॉटरी के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस गिरफ्त में आया मास्टर माइंड डब्बू अग्रवाल काफी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है. उसकी टीम के द्वारा कोलकाता और नागालैंड से मंगाई गई अवैध लॉटरी का टिकट शहरी क्षेत्र में बेचा जाता है और लाखों का कारोबार किया जाता है. उसकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. पुलिस टीम अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

संजय राणा. डीएसपी

गिरिडीह: लॉटरी के अवैध धंधे में शामिल एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया शातिर लगभग तीन दशक से लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त है और कई युवाओं का भविष्य बिगाड़ चुका है. पकड़ा गया युवक अपना नेटवर्क बनाकर अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था. ऐसा कहा जा रहा है कि युवक पढ़ने लिखने वाले युवाओं और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को इस धंधे की लत लगाकर उनका भविष्य खराब कर चुका है.

यह भी पढ़ें: Giridih Crime News: दिल्ली से कोलकाता तक फैला कोड़ा गिरोह का जाल, रेकी कर देते हैं घटना को अंजाम

धंधे का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में आया: जानकारी के मुताबिक, इस धंधे के मास्टरमाइंड द्वारा अपने नेटवर्क के माध्यम से एक दिन में लाखों की अवैध लॉटरी का टिकट बेचा जाता है. इस अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए शहरी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर काउंटर बनाकर रखे गए हैं. धंधे में शामिल युवा सुबह शाम काउंटर और अन्य चौक-चौराहों पर खड़े होकर लॉटरी टिकट बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है, उसका नाम डब्बू अग्रवाल है और वह नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस ने की है.

बताया जाता है कि डब्बू अग्रवाल ही अवैध लॉटरी के कारोबार का मास्टरमाइंड है. उसी के इशारे पर दर्जनों युवा इस धंधे की गिरफ्त में आ चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में इस धंधे को संचालित करने के लिए बनाए गए ऑफिस में छापामारी की. मौके पर से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट, कंप्यूटर सेट, टिकट बेचने और खरीदने वालों का लिस्ट समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं. हालांकि, छापामारी की भनक लगते ही ऑफिस में मौजूद लोग भाग खड़े हुए.

कोलकाता और नागालैंड से मंगाया जाता है अवैध लॉटरी टिकट: इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध लॉटरी के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस गिरफ्त में आया मास्टर माइंड डब्बू अग्रवाल काफी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है. उसकी टीम के द्वारा कोलकाता और नागालैंड से मंगाई गई अवैध लॉटरी का टिकट शहरी क्षेत्र में बेचा जाता है और लाखों का कारोबार किया जाता है. उसकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. पुलिस टीम अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.