गिरिडीहः नेशनल हाइवे पर डीजल की कटिंग करने वाले अपराधियों ने एक ट्रक चालक की पिटाई की और फिर गोली मार दी. गोली लगने से घायल चालक की मौत इलाज के क्रम में धनबाद में हो गई. यह घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. मृतक सत्यनारायण प्रजापति राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत शाहपुर का निवासी था. घटना के बाद से अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: जीटी रोड पर डीजल चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली भी बरामद
क्या है पूरा मामलाः बताया जाता है कि ट्रक नंबर RJ 09GB 1106 आयरन ब्लेड लोड कर दुर्गापुर से ग्वालियर जा रही थी. गुरुवार रात्रि करीब 1:00 बजे निमियाघाट-डुमरी बॉर्डर पर ट्रक खराब हो गया, जिस कारण से गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर दी गई. इस बीच रात लगभग 2:30 बजे एक चार पहिया वाहन ट्रक के आगे खड़ा हो गया, उसपर सवार अपराधी नीचे उतरे और ट्रक की टंकी से डीजल की चोरी करने लगे. इस बीच ड्राइवर जग गया और अपराधियों से कहा-सुनी होने लगी.
इस कहा-सुनी के बीच अपराधियों ने लोहे के रड से चालक सत्यनारायण पर जोरदार वार कर दिया. इसपर भी चालक विरोध करने लगा तो अपराधियों ने उनकी जांघ पर गोली मार दी. इस बीच गश्त पर निकले निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार को पूरी घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और इस मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा और एसडीपीओ सुमित कुमार को भी अवगत कराया. इसके बाद घायल चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल लाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में इलाज के क्रम में चालक ने दम तोड़ दिया. इस घटना की पूरी जानकारी वाहन के खलासी सुरेश धाकड़ (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) ने पुलिस को दी है.
अपराधियों का किया गया पीछाः बताया जाता है कि रात में जब थानेदार दो अलग अलग गश्ती दल के साथ पहुंचे तो एक टीम घायल को अस्पताल ले गई. वहीं दूसरी टीम द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया हालांकि अपराधी भागने में कामयाब रहे. दूसरी तरफ एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को आवश्यक निर्देश दिए हैं. डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी- एसपीः गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि डीजल की कटिंग करने वाले अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे.