ETV Bharat / state

गजब है भाई! पुलिस ने पकड़ा तो निगल लिया सिमकार्ड, डॉक्टर ने साइबर अपराधी के पेट से निकाला सिम - झारखंड न्यूज

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह में साइबर अपराधियों के पैंतरे को नाकाम करने में जिला पुलिस जुटी है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बार साइबर अपराधियों को पकड़ा गया तो एक न सिमकार्ड ही निगल गया.

Crime Giridih police arrested six cyber criminals
गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 2:30 PM IST

गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीहः जिला की पुलिस ने इस बार आधा दर्जन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं और लोगों के पास मातृत्व लाभ दिलवाने का झांसा देकर 6300 रुपया देने का लालच देते थे. इनके द्वारा पहले लोगों को फोन किया जाता था. फिर रिमोर्ट एक्सेस एप्प जैसे टीम व्यूअर, एनी डेस्क लोड करवाया जाता फिर इसी एप्प के माध्यम से लोगों को अपना निशाना बनाया जाता था.

यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है. एसपी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय व बेंगाबाद में सक्रिय हैं और एक स्थान पर बैठकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी की और छह अपराधी को गिरफ्तार किया. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.

अपराधी ने निगल लिया सिमकार्डः एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो भीम मंडल नामक अपराधी सिमकार्ड ही निगल गया. सिमकार्ड निगलने के बाद पुलिस की टीम ने डॉक्टर से परामर्श ली और चिकित्सक की मदद से सिमकार्ड को निकाला गया.

इस तरह करते थे ठगीः एसपी टीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनलोगों ने बताया कि ये सभी मातृत्व लाभ, रैंडम नंबर पर सीरियल कॉल कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता कर बिजली काटने का भय दिखाकर, बिजली मित्र के माध्यम से लोगों का ई-वॉलेट नंबर जुगाड़ करने के बाद उन्हें फोन कर ठगी करते थे. इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड व्हट्सएप एप्प, डाक पे एप के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों से भी ठगी करते थे.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह निवासी राहुल कुमार मंडल (पिता रंजीत मंडल), चंदन कुमार (पिता प्रदीप मंडल), मंडाडीह निवासी कृष्णा साव (पिता रीतलाल साव), गांडेय थाना इलाके के मरगोडीह निवासी भीम मंडल (पिता छत्रधारी मंडल), असानबोनी निवासी विनोद मंडल (पिता मोहन मंडल) और मुकेश मंडल (पिता विजय मंडल) शामिल हैं. इनके पास से 27 मोबाइल फोन और 32 सिमकार्ड बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में अहिल्यापुर के जोरासिमर निवासी राजेंद्र मंडल (पिता दुलार मंडल) फरार चल रहा है.

लगातार होगी कार्रवाई-एसपीः गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस दौरान 57 अपराधी पकड़े गए हैं. इन अपराधियों द्वारा किए गए लाखों की ठगी का भी खुलासा हुआ है. एसपी ने बताया कि जिला को साइबर अपराधियों से मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति की जांच में जुटी गिरिडीह पुलिस, होगी जब्त

इसे भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल

इसे भी पढ़ें- सेक्स के बाद अब ड्रग्स एक्सटॉर्शन, मादक पदार्थों के नाम ब्लैकमेल कर शुरू हुई साइबर ठगी!

गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीहः जिला की पुलिस ने इस बार आधा दर्जन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं और लोगों के पास मातृत्व लाभ दिलवाने का झांसा देकर 6300 रुपया देने का लालच देते थे. इनके द्वारा पहले लोगों को फोन किया जाता था. फिर रिमोर्ट एक्सेस एप्प जैसे टीम व्यूअर, एनी डेस्क लोड करवाया जाता फिर इसी एप्प के माध्यम से लोगों को अपना निशाना बनाया जाता था.

यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है. एसपी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय व बेंगाबाद में सक्रिय हैं और एक स्थान पर बैठकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी की और छह अपराधी को गिरफ्तार किया. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.

अपराधी ने निगल लिया सिमकार्डः एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो भीम मंडल नामक अपराधी सिमकार्ड ही निगल गया. सिमकार्ड निगलने के बाद पुलिस की टीम ने डॉक्टर से परामर्श ली और चिकित्सक की मदद से सिमकार्ड को निकाला गया.

इस तरह करते थे ठगीः एसपी टीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनलोगों ने बताया कि ये सभी मातृत्व लाभ, रैंडम नंबर पर सीरियल कॉल कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता कर बिजली काटने का भय दिखाकर, बिजली मित्र के माध्यम से लोगों का ई-वॉलेट नंबर जुगाड़ करने के बाद उन्हें फोन कर ठगी करते थे. इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड व्हट्सएप एप्प, डाक पे एप के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों से भी ठगी करते थे.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह निवासी राहुल कुमार मंडल (पिता रंजीत मंडल), चंदन कुमार (पिता प्रदीप मंडल), मंडाडीह निवासी कृष्णा साव (पिता रीतलाल साव), गांडेय थाना इलाके के मरगोडीह निवासी भीम मंडल (पिता छत्रधारी मंडल), असानबोनी निवासी विनोद मंडल (पिता मोहन मंडल) और मुकेश मंडल (पिता विजय मंडल) शामिल हैं. इनके पास से 27 मोबाइल फोन और 32 सिमकार्ड बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में अहिल्यापुर के जोरासिमर निवासी राजेंद्र मंडल (पिता दुलार मंडल) फरार चल रहा है.

लगातार होगी कार्रवाई-एसपीः गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस दौरान 57 अपराधी पकड़े गए हैं. इन अपराधियों द्वारा किए गए लाखों की ठगी का भी खुलासा हुआ है. एसपी ने बताया कि जिला को साइबर अपराधियों से मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति की जांच में जुटी गिरिडीह पुलिस, होगी जब्त

इसे भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल

इसे भी पढ़ें- सेक्स के बाद अब ड्रग्स एक्सटॉर्शन, मादक पदार्थों के नाम ब्लैकमेल कर शुरू हुई साइबर ठगी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.