गिरिडीह: जिले में मुफ्फसिल थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में घायल युवक की पहचान हो गई है. घायल युवक धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना इलाके के तिलैया पंचायत के धर्मपुर का निवासी दुर्गा महतो है. दुर्गा अभी रांची के रिम्स में इलाजरत है. जहां पर अभी तक दुर्गा को होश नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Encounter in Giridih: रिम्स में घायल युवक का इलाज, अब तक नहीं आया होश, शिनाख्त करने में हो रही मुश्किल
इधर दुर्गा के गांव से जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार दुर्गा वाहन का चालक है. इसके पास सेकेंड हैंड कार भी है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को तीन लोग दुर्गा के पास आये थे. इन तीनों को लेकर दुर्गा वाहन से निकला था. इधर घायल दुर्गा को अभी तक होश नहीं आया है. कहा जा रहा है कि होश में आते ही घायल दुर्गा से गिरिडीह पुलिस पूछताछ कर सकती. दुर्गा से उन तीनों लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है जो उसके साथ घटना की रात वाहन पर सवार थे.
मुठभेड़ के दौरान लगी युवक को गोली: बता दें कि शुक्रवार और शनिवार की रात को पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह थाना क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार घूम रही थी. जहां हरलाडीह पुलिस को यह सूचना मिली कि कार में अपराधी हैं, जो किसी घटना को कारित करने की योजना बना रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इसी सूचना पर उस वाहन को रोकने का प्रयास हरलाडीह ओपी पुलिस ने किया. लेकिन कार फरार हो गई.
कार को रोकने की कोशिश पीरटांड पुलिस ने भी की, लेकिन बैरियर को धक्का मारते हुए वाहन मुफ्फसिल इलाके में प्रवेश कर गई. बाद में कार ओपेनकास्ट रोड में पहुंची, जहां पर पुलिस ने कार की घेराबंदी की. पुलिस के मुताबिक घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हुई और गोली कार चला रहे युवक को जा लगी. कहा जा रहा है कि इस दौरान वाहन पर सवार तीन अपराधी फरार हो गए.