ETV Bharat / state

धारदार हथियार से गला रेत कर शख्स की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - थाना प्रभारी साकेत प्रताप

Brutal murder of man by slitting his throat. गिरिडीह में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. युवक की लाश गांव के पास मैदान से बरामद किया गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-November-2023/jh-gir01-hatya-dry-jhc10018_29112023160006_2911f_1701253806_197.jpg
Brutal Murder Of Man By Slitting His Throat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 5:32 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मानजोरी में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर युवक को मौत की नींद सुला दी है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय भीम पुजहर के रूप में हुई. मृतक बिहार के जमुई जिला के चकाई स्थित रंगमटिया का रहने वाला था. युवक वर्तमान में गांडेय थाना क्षेत्र के चपरा स्थित अपने ससुराल में रहता था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था युवकः इधर, सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भीम पुजहर अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ ससुराल में रहता था. वह चरवाहा का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

मंगलवार से लापता था युवकः मंगलवार को युवक पत्नी से कहकर निकला था कि वह सामान लाने के लिए दुकान जा रहा है. इसके बाद से भीम लौट कर घर नहीं आया था. बुधवार को उसका शव महजोरी गांव के पास मैदान में देखा गया. परिजनों के अनुसार भीम को ताड़ी और शराब पीने के आदत थी. नशे की हालत में वह पहले भी कई बार देर रात को घर लौटता था. इस कारण परिजनों ने सोचा कि शायद नशा करने के बाद कहीं चला गया होगा.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटीः वहीं शव मिलने की सूचना के बाद गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. थाना प्रभारी साकेत प्रताप ने बताया कि मामले को लेकर थाना में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

गांडेय, गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मानजोरी में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर युवक को मौत की नींद सुला दी है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय भीम पुजहर के रूप में हुई. मृतक बिहार के जमुई जिला के चकाई स्थित रंगमटिया का रहने वाला था. युवक वर्तमान में गांडेय थाना क्षेत्र के चपरा स्थित अपने ससुराल में रहता था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था युवकः इधर, सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भीम पुजहर अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ ससुराल में रहता था. वह चरवाहा का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

मंगलवार से लापता था युवकः मंगलवार को युवक पत्नी से कहकर निकला था कि वह सामान लाने के लिए दुकान जा रहा है. इसके बाद से भीम लौट कर घर नहीं आया था. बुधवार को उसका शव महजोरी गांव के पास मैदान में देखा गया. परिजनों के अनुसार भीम को ताड़ी और शराब पीने के आदत थी. नशे की हालत में वह पहले भी कई बार देर रात को घर लौटता था. इस कारण परिजनों ने सोचा कि शायद नशा करने के बाद कहीं चला गया होगा.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटीः वहीं शव मिलने की सूचना के बाद गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. थाना प्रभारी साकेत प्रताप ने बताया कि मामले को लेकर थाना में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में हत्याः तीन नामजद अभियुक्त को भेजा गया जेल, एक की हुई गिरफ्तारी दो ने किया था सरेंडर

गिरिडीह में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में सात लोग गिरफ्तार, 72 घंटे में दबोचे गए अपराधी

गिरिडीह में सड़क दुर्घटनाः अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो महिला की मौत

गिरिडीह में फैक्ट्री के अंदर गिरी दीवार, दबकर मर गया मजदूर, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.