गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर के मुंशी दीपक कुमार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. एसीबी की टीम उसे तुरंत इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल ले गयी. जहां हिरासत में लिए गए आरोपी को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोपी दीपक कुमार पर काम के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: Crime News Jamshedpur: बागबेड़ा एएसआई गिरफ्तार, थाना में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा
क्या है मामला: बताया जाता हैं कि एसीबी को लिखित शिकायत की गई थी कि एक कांड के एवज में मुंशी दीपक कुमार ने रिश्वत की मांग की है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद शनिवार की शाम को एसीबी के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बेंगाबाद पहुंची. जहां शिकायतकर्ता भी पहुंचे. शिकायतकर्ता ने जैसे ही मुंशी को रिश्वत की राशि दी. राशि देते ही एसीबी की टीम पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद मुंशी बेहोश हो गया. इसके बाद एसीबी की टीम की परेशानी बढ़ गई. तुरंत ही मुंशी को बेंगाबाद के सीएचसी ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, इस मामले की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान भी पहुंचे. पूरे मामले से गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को इलाज के लिए वार्ड में रखा गया है.
डीएसपी ने जानकारी देने से किया इनकार: इधर, एसीबी टीम को लीड कर रहे डीएसपी से मामले की जानकारी ली गई. उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वरीय अधिकारी देंगे. उन्होंने इतना कहा कि रिश्वत लेने के दौरान पकड़े गए मुंशी की तबियत बिगड़ गई है.
मिडियाकर्मी का छिना मोबाइल: बेंगाबाद में खबर का संकलन करने के दौरान एसीबी की टीम में शामिल दो जवानों ने एक मिडियाकर्मी संग दुर्व्यवहार भी किया. जवानों ने फोटो लेने के बाद उसे डिलीट करवाने का प्रयास किया. हालांकि, जब इसकी जानकारी टीम के अधिकारियों को लगी तो उनके द्वारा खेद प्रकट किया गया है.