गिरिडीहः अपहरण की सूचना के महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ अपहृत व्यक्ति को बरामद करने में सफल रही है. इसके साथ वारदात में शामिल दो अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया है. इस अपहरण के पीछे पैसों की लेनदेन का मामला है. बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी सुखदेव ठाकुर का अपहरण गुरुवार को बगोदर स्थित कृष्णा नगर से किया गया था.
इसे भी पढ़ें- Crime News Gumla: गुमला में अपहृत नाबालिग लड़की रांची से सकुशल बरामद, अपहरण के मामले में नागपुरी कलाकार गिरफ्तार
गिरिडीह में अपहरण की घटना को लेकर बताया जाता है कि कार सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया था. अपहृत सुखदेव ठाकुर की पत्नी रीना देवी के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और फिर आसपास के इलाके में छापेमारी की गई. इसी बीच गुरुवार देर रात हजारीबाग के कोर्रा से पुलिस ने सुखदेव ठाकुर को सकुशल बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी दबोचा है.
इस संबंध में शुक्रवार को बगोदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि रूपये की लेनदेन को लेकर सुखदेव ठाकुर का अपहरण किया गया था. बताया कि मामले में चार अपहरणकर्ताओं का नाम सामने आ रहा है. जिसमें फिलहाल दो को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया कि हजारीबाग के नुतन नगर निवासी गणेश साव और बगोदर निवासी संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में इस्तेमाल एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. बताया जाता है कि अपहृत व्यक्ति बगोदर में रहकर सैलून चलाता था. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, पुअनि चंदन कुमार शामिल रहे.