ETV Bharat / state

फादर स्टेन स्वामी की मौत से भड़का भाकपा माले, मौत के खिलाफ दूसरे दिन भी चला विरोध प्रदर्शन - Giridih MLA Vinod Kumar Singh

बगोदर में भी फादर स्टेन स्वामी(Father Stan Swamy ) की मौत का विरोध हो रहा है. मंगलवार को काला बिल्ला विरोध प्रदर्शन करते हुए नुक्कड़ सभा की गई.

cpi ml protest over death of father stan swamy in giridih
फादर स्टेन स्वामी की मौत से भड़का भाकपा माले, मौत के खिलाफ दूसरे दिन भी चला विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:54 PM IST

गिरिडीह: जन आंदोलन की धरती कहे जाने वाले बगोदर(Bagodar) में भी फादर स्टेन स्वामी की मौत का विरोध हो रहा है. फादर स्टेन स्वामी मौत की खबर सुनते ही जहां बगोदर में लाल झंडे के बैनर तले भाकपा माले की ओर से सोमवार को पीएम मोदी का बगोदर में पुतला फूंका गया. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को काला बिल्ला विरोध प्रदर्शन करते हुए नुक्कड़ सभा की गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- फादर स्टेन स्वामी की मौत के मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से दखल की मांग की

कार्यक्रम में शामिल विधायक विनोद कुमार सिंह(Giridih MLA Vinod Kumar Singh) ने फादर स्टेन स्वामी की कस्टडी में हुई मौत पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने महाशक्तिशाली सत्ता की ओर से फादर स्टेन स्वामी को मार दिए जाने की भी बात कही है. झारखंड ही नहीं, देशभर में जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के हक- अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले फादर स्टेन स्वामी की कस्टडी में मौत होने का मामला देश भर में सुर्खियों में है.

cpi ml protest over death of father stan swamy in giridih
मौत के खिलाफ दूसरे दिन भी चला विरोध प्रदर्शन

मौत के सवाल पर विरोध- प्रदर्शन

जन आंदोलन की धरती कहे जाने वाले बगोदर में भी विरोध हो रहा है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि फादर स्टेन स्वामी जीवन भर जल-जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करते रहे. ताउम्र शोषितों और वंचितों के पक्ष में खड़े रहे. भूख से हो रही मौतों का मसला हो या विस्थापन का दंश झेल रही गरीब आदिवासियों की आवाज को बुलंद करना हो या फिर फर्जी मुठभेड़ों का पर्दाफाश करने का, फादर स्टेन हमेशा मानव अधिकारों के पक्ष में खड़े रहे.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर फादर स्टेन स्वामी का अंतिम इंटरव्यू, अपने ऊपर लगे आरोपों पर जानिए क्या कहा था

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रघुवर की बीजेपी सरकार में पुलिस की ओर से बाकोरिया में ठंडे दिमाग से फर्जी मुठभेड़ में दर्जनों गरीबों के मार दिए जाने का पर्दाफाश फादर स्टेन ने किया था. उन्होंने कहा कि मुंबई के भीमा कोरेगांव(Bhima Koregaon) में घटित हिंसा में फादर स्टेन को यूएपीए के तहत बीजेपी की सरकार जेल में पिछले एक साल से हिरासत में रखा था. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में फादर स्टेन समेत जेल बंद अन्य एक्टिविस्टों और लेखकों का कोई हाथ नहीं है और न ही वे वहां शरीक थे. बल्कि जो हिंसा के असल जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें खुला छोड़ रखा गया है.

गिरिडीह: जन आंदोलन की धरती कहे जाने वाले बगोदर(Bagodar) में भी फादर स्टेन स्वामी की मौत का विरोध हो रहा है. फादर स्टेन स्वामी मौत की खबर सुनते ही जहां बगोदर में लाल झंडे के बैनर तले भाकपा माले की ओर से सोमवार को पीएम मोदी का बगोदर में पुतला फूंका गया. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को काला बिल्ला विरोध प्रदर्शन करते हुए नुक्कड़ सभा की गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- फादर स्टेन स्वामी की मौत के मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से दखल की मांग की

कार्यक्रम में शामिल विधायक विनोद कुमार सिंह(Giridih MLA Vinod Kumar Singh) ने फादर स्टेन स्वामी की कस्टडी में हुई मौत पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने महाशक्तिशाली सत्ता की ओर से फादर स्टेन स्वामी को मार दिए जाने की भी बात कही है. झारखंड ही नहीं, देशभर में जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के हक- अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले फादर स्टेन स्वामी की कस्टडी में मौत होने का मामला देश भर में सुर्खियों में है.

cpi ml protest over death of father stan swamy in giridih
मौत के खिलाफ दूसरे दिन भी चला विरोध प्रदर्शन

मौत के सवाल पर विरोध- प्रदर्शन

जन आंदोलन की धरती कहे जाने वाले बगोदर में भी विरोध हो रहा है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि फादर स्टेन स्वामी जीवन भर जल-जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करते रहे. ताउम्र शोषितों और वंचितों के पक्ष में खड़े रहे. भूख से हो रही मौतों का मसला हो या विस्थापन का दंश झेल रही गरीब आदिवासियों की आवाज को बुलंद करना हो या फिर फर्जी मुठभेड़ों का पर्दाफाश करने का, फादर स्टेन हमेशा मानव अधिकारों के पक्ष में खड़े रहे.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर फादर स्टेन स्वामी का अंतिम इंटरव्यू, अपने ऊपर लगे आरोपों पर जानिए क्या कहा था

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रघुवर की बीजेपी सरकार में पुलिस की ओर से बाकोरिया में ठंडे दिमाग से फर्जी मुठभेड़ में दर्जनों गरीबों के मार दिए जाने का पर्दाफाश फादर स्टेन ने किया था. उन्होंने कहा कि मुंबई के भीमा कोरेगांव(Bhima Koregaon) में घटित हिंसा में फादर स्टेन को यूएपीए के तहत बीजेपी की सरकार जेल में पिछले एक साल से हिरासत में रखा था. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में फादर स्टेन समेत जेल बंद अन्य एक्टिविस्टों और लेखकों का कोई हाथ नहीं है और न ही वे वहां शरीक थे. बल्कि जो हिंसा के असल जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें खुला छोड़ रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.