गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा गांव के कानीटांड टोला में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने आगे आकर कोरोना जांच कराई. इस दौरान कुल 194 लोगों का आरटीपीसीआर के तहत कोरोना जांच के लिए स्वाब कलेक्ट किए गए.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः 40 मिनट तक ऑक्सीजन लगाने की गुहार करते रहे परिजन, डॉक्टर ने कहा पहले से मृत था मरीज
122 महिलाएं और 72 पुरूषों ने कराई जांच
निवर्तमान मुखिया लालजीत मरांडी ने बताया कि गांव में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना जांच के लिए जागरूक किया गया. इसके बाद लोग घरों से निकलकर जांच शिविर तक पहुंचे और स्वाब दिया. इसमें 122 महिलाएं और 72 पुरूषों का स्वाब कलेक्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग के एमपी डब्ल्यू जितेंद्र महतो की ओर से स्वाब लिया गया.
चार दिन पूर्व अड़वारा गांव में मुंबई से लौटे एक प्रवासी मजदूर की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बाद गांव में कोरोना जांच शिविर लगाए जाने की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया.